टेक्‍नो ने वर्ष 2021 के लिये बॉलीवुड सुपरस्‍टार आयुष्‍मान खुराना को अपना भारतीय ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाया

नई दिल्‍ली, 15 अप्रैल 2021: वैश्विक प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्राण्‍ड टेक्‍नो ने आज बॉलीवुड सुपरस्‍टार आयुष्‍मान खुराना को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर बनाने की घोषणा की है। इस साझेदारी से बेहतरीन उत्‍कृष्‍टता वाले अभिनव उत्‍पाद प्रदान करने के लिए टेक्‍नो की ब्राण्‍ड फिलोसफी ‘स्‍टॉप एट नथिंग’ को एक मजबूत चेहरा मिलने की संभावना है। साथ ही वर्ष 2021 में नये भारत के स्‍मार्टफोन उपभोक्‍ताओं के बीच इसकी स्थिति भी सुदृढ़ होगी। नये भारत के यूथ आइकॉन के तौर पर, आयुष्‍मान खुराना ने अपने करिश्‍माई, समझौता न करने वाले और प्रासंगिक व्‍यक्तित्‍व से भारत के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है, खासकर उनके दिलों में, जो गैर-महानगरों और छोटे कस्‍बों से आते हैं। बाधाओं को तोड़ने और अपने लिए एक खास जगह बनाने के लिए उनकी लगन बिना रुके उत्‍कृष्‍टता की ओर बढ़ने की टेक्‍नो की ब्राण्‍ड फिलोसफी से मेल खाती है।
इस गठजोड़ के बारे में आयुष्‍मान खुराना ने कहा, ‘’मुझे टेक्‍नो के साथ इस गठजोड़ से बहुत आशा है, क्‍योंकि वह ऐसा स्‍मार्टफोन ब्राण्‍ड है, जो भारतीय उपभोक्‍ताओं को वास्‍तविक महत्‍व प्रदान करने के लिये अपनी शुरूआत से ही बाधाओं को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। बतौर एक्‍टर, मैं परफेक्‍शन और अपने दर्शकों को सर्वश्रेष्‍ठ देने के महत्‍व को समझता हूं। टेक्‍नो ने खुद को भारत के प्रमुख स्‍मार्टफोन ब्राण्‍ड्स में से एक के रूप में स्‍थापित किया है। इसने सबसे प्रतिस्‍पर्द्धी मूल्‍य पर स्‍टाइलिश डिजाइन और नए-नए फीचर्स के साथ बेहतरीन उत्‍पादों को प्रदान करना देना जारी रखा है। अपने उपभोक्‍ताओं को स्‍मार्टफोन का बेहतरीन अनुभव देने के लिये कभी न रूकने वाले ब्राण्‍ड के साथ जुड़ना बहुत रोमांचक है।‘’
इस गठबंधन पर टेक्‍नो मोबाइल-इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ‘’टेक्‍नो ‘हमेशा आगे रहने’ की अपनी अप्रोच और प्रोडक्‍ट फिलॉसफी के लिए जाना जाता है। यह फिलोसॉफी नये भारत की मिड-बजट कैटेगरी में अपने उपभोक्‍ताओं को पहुंच की बेहतर योग्‍यता देने के लिये ‘सेगमेंट में प्रथम’ फीचर्स पेश करने में विश्‍वास रखती है। इस यात्रा में हमें लगा कि बतौर एक शख्सियत आयुष्‍मान हमारे मूल्‍यों को सबसे ज्‍यादा मजबूती से सार्थक करते हैं। वह फीचर्स से भरे स्‍मार्टफोन्‍स से भारत के नागरिकों को सशक्‍त करने के अपने प्रयासों में समझौता न करने के हमारे इरादे का प्रतीक हैं। मुझे पक्‍का यकीन है कि इस गठजोड़ से हम उपभोक्‍ताओं के व्‍यापक आधार तक पहुंचने और इस सेगमेंट की अग्रणी स्‍मार्टफोन कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में समर्थ होंगे।‘’
टेक्‍नो को यह सहयोग कंपनी की इस साल की पहल के पूरक के रूप में नजर आ रहा है, जिसका लक्ष्‍य उचित मूल्‍यों पर अभिनव और नये युग के स्‍मार्टफोन्‍स के साथ टेक्‍नोलॉजी को सभी की पहुंच में लाना है। आयुष्‍मान भारत में 9 अप्रैल को लॉन्‍च हुए और 16 अप्रैल से बिकने वाले नये टेक्‍नो स्‍पार्क 7 के कैम्‍पेन में दिखाई देंगे। वे स्‍पार्क, पोवा, कैमॅन स्‍मार्टफोन सीरीज के कैम्‍पेन में भी नजर आयेंगे।

error: Content is protected !!