बॉलीवुड निर्देशक जितेन्द्र सिंह तोमर ने प्लाज्मा डोनेट कर, दिया समाज को सन्देश

पूरा विश्व एक ओर कोरोना महामारी से ग्रस्त है वहीं दूसरी ओर कई लोग जनहित में काम कर मानवता दिखा रहे हैं। हाल ही में निर्देशक जितेन्द्र सिंह तोमर से संवाद हुई जिन्होंने कोरोना को हराने के साथ-साथ प्लाज्मा डोनेट कर चर्चा में बने हुए हैं । उनका कहना है कि आज फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से महामारी के कारण ठप है। ऐसे मे जो छोटे-छोटे तकनीशियन हैं उनका जीविका बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे काल में सोनू सूद जैसे अभिनेता अपनी जान के जोखिम पर प्रतिदिन लाखों लोगो की सहायता कर रहे है। सोचने वाली बात यह है की यदि एक आदमी इतने लोगो की सहायता कर सकता है तो अगर हर बड़े सिरे अपने सहूलियत से कुछ मदद करे तो करोड़ो लोगो की मदद एक दिन में किया जा सकता है।

निर्देशक जितेन्द्र सिंह तोमर से जब यह प्रश्न पुछा गया की फिल्म इंडस्ट्री को लेकर वो सरकार से क्या कहना चाहते है। इस पर उन्होंने बड़े विनम्र भाव से सरकार के नियमो का प्रशंसा किया। उन्होंने कहा की जिस प्रकार केंद्र और राज्य सरकार मिल कर कोरोना को ख़त्म करने में जुटी है उन्हें आशा है की ये समय शीघ्र ही निकल जायेगा। वो सरकार से निवेदन करते हैं की फिल्म इंडस्ट्री के छोटे और निम्न वर्ग के लोगो के लिए कुछ राहत पैकेज की घोषणा करे जिससे उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिल सके। अंत में जीतेन्द्र सिंह तोमर ने आम जनता के लिए ये भी कहा की लोग नियमो का पालन करे, मास्क लगाए, भीड़ में जाने से बचें और सरकार के नियमो का सख्ती से पालन करे। यह बहुत प्रतिकूल समय है जो जल्द समाप्त हो जायेगा। बस हमे धैर्य नहीं छोड़ना है।

error: Content is protected !!