गैंगरेप मामला: पहली बार अपने पैरों पर खड़ी हुई पीड़िता

पिछले एक सप्ताह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही गैंगरेप पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है। शनिवार को वह पहली बार अपने पैरों पर खड़ी हुई और नर्स की मदद से कुछ कदम चली। यह खबर जहां उसके लिए इंसाफ की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के लिए अच्छी है बल्कि इस खुशी ने उसके माता पिता को उसके पूरी तरह से ठीक होने का भरोसा भी दिला दिया है।

इस बीच गैंगरेप पीड़िता को पहले गुरुवार और फिर शुक्रवार को भी वेंटिलेटर से हटाया गया। उसने खुद सांस लेने की कोशिश की। डाक्टरों के मुताबिक अभी भी वह वेंटिलेटर से अलग खुद सांस ले रही है। शनिवार को उसने जहां जूस पिया वहीं उसने अपनी मां को भी पुकारा। अस्पताल से मिली यह सब खबर कुछ हद तक सुकून देने वाली हैं। लेकिन डाक्टरों को अभी भी उसके शरीर में फैलने वाले इंफेक्शन को लेकर चिंता सता रही है वहीं उसकी प्लेटलेट्स भी काफी नीचे हैं जिन्हें बढ़ाने में एम्स के डाक्टरों की मदद भी ली जा रही है।

error: Content is protected !!