मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का किशनगढ़ एयर स्ट्रिप पर स्वागत

गहलोत का किशनगढ़ एयर स्ट्रिप उतरने पर नसीम अख्तर इंसाफ, नाथूराम सिनोदिया स्वागत करते हुए

अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री श्री बृजकिशोर शर्मा व मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा का आज किशनगढ़ एयर स्ट्रिप पर राजकीय वायुयान से उतरने पर शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, क्षेत्रीय विधायक श्री नाथूराम सिनोदिया, संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल पालीवाल, जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीना और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग तथा सैंकड़ों नागरिकों ने माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया।

संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता, आई.जी. पालीवाल और कलक्टर गालरिया अगुवानी करते हुए

गहलोत सैंकड़ों नागरिकों का अभिनंदन स्वीकार कर उनसे व्यक्तिश: मिलकर उन्हें सुनते हुए

इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत, अजमेर नगर निगम के मेयर श्री कमल बाकोलिया, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री नरेन शाहनी भगत, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी, राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री हबीब खां गोरान, पूर्व मंत्री डॉ. जसराज जयपाल व पूर्व विधायक श्री हाजी कयूम खां व डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सर्वश्री एम.एस. रलावता, आर.के. मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक पाटनी, एडवोकेट हरिसिंह गुर्जर, महेश ओझा, कुलदीप कपूर, विजय नागोरा, राजनारायण आसोपा, एस.एफ. हसन चिश्ती, रमेश सैनानी, हरीश मोतियानी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ सहायक निदेशक अनिल शर्मा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की रूपा बैन ने भी श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा समर्पित कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत किशनगढ़ एयर स्ट्रिप परिसर में मौजूद सैंकड़ों नागरिकों से व्यक्तिश: मिले, उनका अभिनंदन स्वीकार कर समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना। इस अवसर पर किशनगढ़ उपखंड अधिकारी श्री के.के. त्रिवेदी, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. वी.के. माथुर, बीकानेर वेट्रिनरी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री अशोक गहलोत सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!