टिकट मिलने की खुषी में समर्थको नें बांटी मिठाई

औरावां गॉंव में लोगों ने किया फूल मालाओं से किया जलीस खान का जोरदार स्वागत!

दिनांकः 23 अक्टूबर 2021
लखनऊ। आज बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा सरोजनी नगर सीट पर उम्मीदवार जलीस खान को घोषित किए जाने से कार्यकर्ताओं व समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इसके चलते बसपाईयों ने एक दूसरे लोगों को मिठाई बांटी ।
बहुजन समाज पार्टी लखनऊ मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी कोआर्डिनेटर राजेन्द्र कुमार गौतम ने कहा बसपा सुप्रीमों मायावती के कार्यकाल में कानून व्यवस्था और बहू,बेटियों,महिलाऐ की सुरक्षा करना प्राथमिकता।
विधानसभा प्रत्याषी जलीस खान ने कहा मैं जनता का सेवक हूॅं पार्टी ने जो टिकट दिया वह कार्यकताओं व समर्थका का विष्वास है। आम जनता का टिकट है। जो भरोसा सरोजनी नगर व औरावां ग्रामीण के लोगों में जो उत्साह दिख रहा है मैं पार्टी का सच्चा सिपाही बनकर चुनाव लडूंगा और जो वादे किया है चुनाव जीतने के एक माह के भीतर वादा पूरा करूंगा ।
इस अवसर पर एडवोकेट अजय रावत,औरावां, भटगॉंवा प्रधान हुकुम चन्द ,दिलीप कनौजिया, अनूप सिंह, कीर्ति पाल, अनुराग शुक्ला, एवं मंच संचालक हीरा लाल अम्बेडकर सहित पॉच दर्जन से अधिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रही।

error: Content is protected !!