251 कुंडीय महा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन की तैयारी जोरों पर

21 मार्च से 31 मार्च तक बुंदेलखंड स्तरीय बागेश्वर बालाजी गड़ागंज अध्यात्मिक धार्मिक स्थान पर विशाल धार्मिक आयोजन
*251 कुंडीय महा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन की तैयारी जोरों पर*

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
*बागेश्वर धाम गढ़ा गंज छतरपुर*

बुंदेलखंड के महान अध्यात्मिक एवं चमत्कारिक व्याधियों को दूर करने वाले महान संत कथा व्यास आचार्य पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा
13 मार्च 2022 को मध्य प्रदेश शासन के मंत्री प्रशासनिक अधिकारी बुंदेलखंड के सैकड़ों समाजसेवी तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों से बागेश्वर बालाजी धाम के भक्त गण की एक बैठक बागेश्वर धाम में आयोजित की गई जिसमें 21 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक होने वाले 251 कुण्डीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन तथा भारत देश के अनेक महान संतो के समागम सम्मेलन को लेकर मंथन चिंतन हुआ तथा भक्तों के आगमन विश्राम ठहरने भोजन व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की गई यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने के लिए वाहन स्टैंड के लिए राष्ट्रीय मार्ग से धार्मिक स्थल तक सड़क के आजू-बाजू वाहन व्यवस्था को सुचारू रूप से सुरक्षित करने पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अंतिम का रूप दिया गया ।

विश्व का अद्भुत चमत्कारी दरबार श्री श्री 1008 बागेश्वर बालाजी सरकार गड़ागंज बमीठा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश स्थान सर्वप्रथम 21 मार्च को कलश यात्रा ग्राम गड़ा के मंदिर से धार्मिक स्थल तक जाएगी जिसमें संपूर्ण शिव से हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है 22 मार्च को संगीत में श्री राम कथा भारत के जाने-माने पदम श्री तुलसी संत उपाधि से सम्मानित है परम पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट के प्रवचन शुरू होंगे जो 30 मार्च तक चलेंगे ।
बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बुंदेलखंड के महान समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रथ उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी से कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में संपूर्ण बुंदेलखंड के प्रत्येक बागेश्वर बालाजी के पुष्प सहयोगी भक्तगण मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे बागेश्वर बालाजी से अपनी आस्था रखने वाले भारत देश के विभिन्न राज्यों से सनातन संस्कृति की रक्षा करने वाले महान संत गौ माता की रक्षा लक्षण करने वाली परम पूज्य राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज महान संत किशोर दास जी महाराज वृंदावन योग ऋषि रामदेव महाराज हरिद्वार जगत गुरु रामानंद आचार्य जी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज परम पूज्य सांगवी दीदी मां ऋतंभरा जी महान संत कथा व्यास कृष्ण चंद्र ठाकुर जी महाराज धर्म रत्न शांति दूत कथा व्यास देवकीनंदन जी महाराज विश्व स्तर पर श्रीमद् भागवत कथा में ख्याति प्राप्त पंडित श्याम सुंदर पाराशर जी कथा व्यास पुंडरीक गोस्वामी जी भारत के जाने-माने कथा व्यास चिदानंद बापू जी महाराज महान संत बालक दास जी महाराज जैसे महान विभूतियां गड़ागंज छतरपुर में आ रही हैं जिनके स्वागत अभिनंदन वंदन के लिए पलक पावडे बिछाने हेतु छतरपुर जिले के जनप्रतिनिधि राजनेता समाजसेवी मीडिया बंधु सभी आमंत्रित किए गए हैं ।
बागेश्वर पीठाधीश्वर कथा व्यास संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि श्रीरामचरितमानस ज्ञान गंगा मंचासीन से बहती रहेगी वहीं पर विभिन्न कार्यक्रम में 24 मार्च को मिनी अनूप जलोटा भजन सम्राट पंडित पवन तिवारी जी 25 मार्च को राष्ट्रीय कवि देश के जाने माने शामिल हो रहे हैं 26 मार्च को भारत देश के प्रथम कत्थक विधा के कलाकार आ रहे हैं जो मंच पर अपनी कला दिखाएंगे 27 मार्च 22 को मोनिया नृत्य एवं बुंदेली नृत्य का आयोजन होगा 28 मार्च को बुंदेली लोक भजन का आयोजन किया जाएगा । 29 मार्च को नितिन अग्रवाल और उनकी अग्रवाल बंधु अपनी विधा का प्रदर्शन करेंगे 30 मार्च को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा 31मार्च को महाप्रसाद भंडारे का आयोजन होगा और उसी दिन दिन में देश की ख्याति प्राप्त जवाबी कीर्तन आयोजन किया जा रहा है ।
बुंदेलखंड के समाजसेवी एवं 42 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष इमानदारी से कार्य करने वाले अनेक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त संतोष गंगेले कर्म योगी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बुंदेलखंड के इतिहास से कार्यक्रम होने जा रहा है । बागेश्वर बालाजी में ऐसे अद्भुत और चमत्कारिक मानव कल्याण के लिए तथा गौशाला गौ माता की रक्षा तथा अनाथ बेटियों की भरण पोषण पालन पोषण शिक्षा दीक्षा का काम किया जा रहा है प्रत्येक महाशिवरात्रि को गरीब और लाचार आशा है बेटियों की शादी करने का भी संकल्प लगातार चल रहा है पिछले दिनों 1 मार्च को
जिसमें बुंदेलखंड क्षेत्र से 108 ऐसी बेटियों का विवाह बागेश्वर बालाजी सरकार की असीम कृपा से 50,000 से अधिक जन् समूह के बीच संपन्न किए गए जिसकी संपूर्ण भारत में सराहना की जा रही है ।
21 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना सतना दमोह सागर निवाड़ी झांसी महोबा क्षेत्र से बागेश्वर बालाजी के शिष्य मंडल एवं समय पर ध्यान और से दिन-रात सेवा करने के लिए रात दिन पूरी मेहनत करके तैयारी में लगे हुए हैं ।
पावन पवित्र बागेश्वर बालाजी के पीठाधीश्वर की जन्मभूमि पर राष्ट्रीय स्तर का धार्मिक आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न सहयोगी दानदाता भक्तगण अपनी अपनी सेवा देने के लिए बागेश्वर बालाजी पहुंच रहे हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी और तैयारी के साथ अपनी रिहर्सल करने में लगा हुआ है वहीं पर जिला प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन सुरक्षा साफ-सफाई भक्तों की पानी की व्यवस्था तथा पार्किंग यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कड़े निर्देश और निगरानी कर रहे हैं

error: Content is protected !!