जन सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में 9 जोड़े वैवाहिक बन्धन में बंधे

आगरा :- विशाल जन सेवा समिति द्वारा आयोजित 11 वा सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के तत्वावधान में मंगलवार को अक्षय तृतीया के दिन विवाह सम्मेलन का आयोजन मान सिंह रिसोर्ट दहतोरा में किया गया। सम्मेलन में सर्वजातीय 9 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। दुल्हन लेने पहुंचे सभी दूल्हे पक्ष के लोग चौराया पर एकत्रित हुए, फिर वहां से दूल्हे घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ मान सिंह रिसोर्ट दहतोरा पर पहुंचे, जहां समिति के सदस्यों और वधु पक्ष के लोगों द्वारा फूल मालाओं से साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। शहर मे आयोजित हुए इस सर्व जातीय विवाह सम्मेलन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजित विवाह सम्मेलन की अध्यक्षता वीरी सिंह नेता जी ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं विधायिका बेबी रानी मौर्य जी रही।कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष नरेश लोधी ने किया। इस मौके पर राजू सेठ जी,विश्वनाथ लोधी,रजत लोधी,तेजेन्द्र राजपूत,जलसिंह राजपूत,गजेंद्र सिंह लोधी,नीरज लोधी,अमित बघेल,डॉ उदल सिंह,नाथूराम राम नेता जी सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वीरांगना अबन्तीबाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। सम्मेलन के दौरान सभी 9 जोड़ों को विवाह के बंधन में बांधने के लिए अलग-अलग मंडप सजाए गए, जहां पूरे विधि विधान के साथ शादी संपन्न कराई गई। समिति के द्वारा इस सम्मेलन के दौरान सभी 9 वर वधुओं को दान दहेज के रूप में बेड, कूलर, अलमारी, 51 बर्तन, सिलाई मशीन, कंबल, गद्दा, तकिया के अलावा अन्य सामान दिए गए। संस्था द्वारा बारातियों व वधू पक्ष के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। शादी सम्पन्न होने के बाद सभी नव विवाहित जोड़ों को संस्था के सदस्यों और उनके परिजनों द्वारा रीति रिवाज के अनुसार विदाई दी।

error: Content is protected !!