नयी दिल्ली, 12 सितंबर, 2022: अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प (एईबीसी) ने संजय खन्ना को । एईबीसी कॉर्प, भारत का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कंट्री मैनेजर नियुक्त करने की आज घोषणा की ह। संजय कंट्री एक्जीक्यूटिव टीम का नेतृत्व करेंगे और इस संगठन के कंज्यूमर एवं कॉमर्शियल बिजनेस में वृद्धि को गति प्रदान करेंगे। वह अपनी नयी भूमिका में भारत में विविध कारोबारों में सुगम गठबंधन को आगे बढ़ाते हुए इस कंपनी के लिए विभिन्न रणनीतिक एवं कारोबारी विकास पहल करेंगे। भारत में इस कंपनी के रणनीतिक निर्णयों को आगे बढ़ाने और उन्हें मजबूती से लागू करने के लिए उनका पद महत्वपूर्ण होगा।
इस नियुक्ति के बारे में अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इंटरनेशनल कार्ड सर्विसेज) रॉब मैकलीन ने कहा, “मुझे इस नयी भूमिका में संजय का स्वागत करते हुए खुशी है। इस उद्योग में 30 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ संजय के भीतर आगे रहकर मोर्चा संभालने की स्वभाविक समझ के साथ मजबूत परिणाम देने की असाधारण विश्वसनीयता है। हमें पूरा भरोसा है कि हर चीज में उत्कृष्टता लाने की उनकी प्रतिबद्धता, उनके दृढ़ मूल्य और कार्य की नैतिकता से भारतीय बाजार में इस ब्रांड की स्थिति और अग्रणी होगी।”
अपनी नियुक्ति के बारे में संजय खन्ना ने कहा, “भारत निःसंदेह विश्व की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जिसके पीछे इसका तेजी से बढ़ता उपभोक्ता आधार, उभरती जीवनशैली और खर्च की जरूरतें हैं। एक प्रीमियम पेमेंट सॉल्यूशन ब्रांड के तौर पर अमेरिकन एक्सप्रेस के पास उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराने के मामले में दूसरी कंपनियों के मुकाबले बढ़त हासिल है। मेरी भूमिका ऐसे प्रीमियम उत्पादों, सेवाओं और समाधानों की गुणवत्ता एवं सेवा संस्कृति को और बढ़ाने की होगी जो भारत में प्रभावी आबादी की बढ़ती जरूरतें पूरी कर सकें। मुझे विश्व के सबसे विश्वसनीय और सम्मानित ब्रांडों में से एक अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ इस नयी भूमिका को स्वीकारते हुए अत्यधिक प्रसन्नता है।”
इससे पूर्व, संजय इस कंपनी में कई अग्रणी पदों पर रहे हैं जिनमें ग्लोबल फाइनेंशियल ऑपरेशन प्रमुख, इंडिया सेंटर लीड फॉर फाइनेंस और अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एईआईपीएल) लीगल एंटिटी बोर्ड का चेयरमैन पद शामिल है। उन्होंने व्यापक स्तर पर एंटरप्राइस प्रोजेक्ट्स, विविध कारोबारी परिवर्तन पहल का भी नेतृत्व किया है और कई उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं।