प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इंडियन मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. 1 अक्टूबर से प्रगति मैदान में शुरू होने इंडिया मोबाइल कांग्रेस की
इस साल की थीम ‘न्यू डिजिटल युनिवर्स’ विकसित एवं डिजिटलीकृत भारत के लिए स्टार्ट-अप और इनोवेशन्स को बढ़ावा देगी यह सेमिनार और प्रदर्शनी 4 अक्टूबर तक चलेगी.
केंद्रीय संचार, विद्युत एवं सूचना प्रोद्यौगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व राज्य मंत्री देवुषीश चौहान सहित टेलीकॉम व दूरसंचार जगत की जानीमानी हस्तियां इस अवसर पर मौजूद रहेंगी.
इंडियन मोबाइल कांग्रेस ने भारत को टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के निर्माण के लिए विश्वस्तरीय गंतव्य के रूप में स्थापित किया है। 2017 में अपनी शुरूआत के बाद से इंडियन मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दूरसंचार विभाग और सीओएआई द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता रहा है। इस साल आईएमसी और भी खास होने वाला है क्योंकि दो साल बाद इसका आयोजन फिज़िकल रूप में हो रहा है। टेक्नोलॉजी के इनोवेशन्स का प्रत्यक्ष अनुभव पाने के लिए तैयार है।
मोबाइल कांग्रेस के आयोजकों ने बताया कि मौजूदा विकास इस बात का संकेत है कि दूरसंचार उद्योग ने 5 जी प्रगति की दिशा में लम्बी दूरी तय की है। यह उद्योग भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते उद्योगों में से एक है और विश्व के लिए बेंचमार्क स्थापित कर रहा है। हम भारत की विनियामक प्रणाली में ऐसे बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि दुनिया भर के उद्योग अगले दस सालों में यहां निवेश करने में सहज महसूस करें। हमने सभी संभावी अनिश्चितताओं को हटाने का लक्ष्य तय किया है ताकि उद्योग जगत के प्लेयर्स अपने विचारों को साझा कर भावी पीढ़ियों के लिए मजबूत नींव के निर्माण को प्रोत्साहित कर सकें।’’
उन्होंने बताया कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जो बदलती तकनीकों के साथ लगतार बदल रही है। भारत 5 जी तकनीक की नई उंचाईयों तक पहुंच गया है करोड़ । यह भारत को डिजिटल देश बनाने के प्रयासों को दर्शाता है। देश में उद्योग जगत के अनुकूल सुधार हो रहे हैं, जो देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने के लिए जरूरी हैं। आईएमसी इस बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’
इस अवसर पर लेफ्टिनेन्ट जनरल डॉ एसपी कोचर, महानिदेशक, सैल्युलोस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि हम भारत सरकार के प्रति आभारी हैं जिन्होंने देश के विभिन्न उद्योगों में हाई-टेक संस्कृति को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दिया है। दूरसंचार क्षेत्र डिजिटल कम्युनिकेशन की रीढ़ है, जो तेज़ी से बदलती नई तकनीकों, उत्पादों और 5 जी के साथ तकनीकी क्रान्ति के दौर से गुज़र रहा है तथा कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्यसेवाओं एवं रोबोट्स आदि क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा दे रहा है। इससे देश के भावी विकास के लिए अपार संभावनाओं के मार्ग खुलेंगे।
इन चार दिनों के दौरान हर गोलमेज पर होने वाली चर्चा सभी प्रतिभागियों और उपस्थितगणों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।’
कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से दूरसंचार विभाग और सीओएआई द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 60 से अधिक सत्र होंगे, जिसमें 70,000 से अधिक दर्शक 7000 सीएक्सओे स्तर के अधिकारी, 300 प्रवक्ता और 350 प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। इस दौरान उद्योग जगत से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए गोलमेज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान भारत की सबसे बड़ी टेकनोलॉजी प्रदर्शनी भी होगी, जो दुनिया भर से टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े प्रतिभाशाली दिग्गजों को एक ही मंच पर लेकर आएगी।
इस साल क्वैड कंट्रीज़ टेलीकॉम मिनिस्टेरियल समिट; 5 जी यूूज़ केसेज़- मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, राज्य सरकारों, उद्योगों के साथ कोलाबोरेशन प्रोग्राम; आत्मनिर्भर भारत मेक इन इंडिया;5 जी और 6 जी से परे, छोटे उद्योगों की क्षमता का उपयोग; इंडिया ग्लोबल कनेक्ट बायर सैलर मीट; ग्लोबल सीईओ कॉन्क्लेव, ग्लोबल सिस्को कॉन्क्लेव, टीआरएआई ग्लोबल रेग्युलेटरी कॉन्फ्रेन्स; 5 जी टेस्ट बेड्स; टेक लैब्स एण्ड रिसोर्सेेज़ एम्पावरमेन्ट- ये सभी आईएमसी का आकर्षण केन्द्र होंगे। इसके बाद आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आईएमसी पुरस्कार समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
‘न्यू डिजिटल यूनिवर्स’ की थीम पर आधारित आईएमसी के छठेे संस्करण में उद्योग जगत के दिग्गजों के सहयोग से डिजिटल स्पेस में असंख्य स्टार्ट-अप प्रोग्राम शामिल किए जाएंगे। 5 जी के चलते कारोबार के बढ़ते अवसरों के बीच आईएमसी 5 जी, आईओटी, रोबोटिक्स, गेमिंग, ड्रोन एवं मेटावर्स जैसी उभरती तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए स्टार्ट-अप प्रोग्रामों को बढ़ावा देगा। ये प्रोग्राम नए दौर की तकनीकों तथा उद्योग जगत के दिग्गजों को एक दूसरे साथ जुड़ने एवं नए इनोवेशन्स के निर्माण को प्रोत्साहन देंगे।
प्रदीप जैन
9871912343

error: Content is protected !!