निमोनिया से तड़प रही बच्ची को चूहों ने खाया, मौत

बड़ी मिन्नत के बाद मुंबई के पश्चिमी बोरिविली गांव में रहने वाले जयप्रकाश और रेणु यादव को एक बेटी हुई थी, लेकिन भगवान को उनका साथ गंवारा नहीं था, इसलिए भगवान ने उन दोनों की बच्ची को छिन लिया। घटना मुंबई के गणपत पटेल नगर शांति इलाके की है जहां 45 दिन की एक बच्ची को पहले निमोनिया हुआ और फिर रात भर में चूहों ने उसकी नाक और कान खा लिए। यहां तक की उसका पूरा चेहरा ही कुतर दिया। सुबह बच्ची के माता-पिता देखते के साथ ही उसे नजदीकी भगवती अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि गणपत पटेल नगर शांति इलाका काफी गंदगी से अटा पड़ा है। यहां चूहों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी कई बच्चों को इस तरह से चूहे ने खा लिया था। इस इलाके में रहने वाली शोभा बताती हैं कि जब कभी भी यहां किसी को कोई जानवर काट लेता है तो वह एक इंजेक्शन लगाकर ठीक हो जाता हैं। हालांकि उनका मानना है कि यह सब उनके रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है।

error: Content is protected !!