साइकिल से 150 फीट समंदर की गहराई में उतरा ये शख्स

हरियाणा के शाहाबाद बीबीपुर गांव का उत्साही युवक नरेंद्र साइकिल से समुद्र में 150 फीट की गहराई तक पहुंच गया। ऐसा करने वाला वह पहला भारतीय बन गया है। नरेंद्र के साथ-साथ पूरे राज्य के लोग इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं।

फोन पर बातचीत में उसने बताया कि पर्यावरण जागरूकता के लिए गोवा एक्वाटिक्स ड्राइविंग ने यह आयोजन किया था। ओपन वाटर स्कूबा ड्राइविंग के तहत पांच जनवरी को अपनी स्पोर्टिग टीम के साथ वह सुबह 10.30 पर साइकिल से समुद्र की गहराई में उतरना शुरू किया था। नरेंद्र 150 फीट तक समुद्र की गहराई में उतरा और लगभग एक घंटा नीचे रहा। उसने लगभग 100 मीटर तक साइकिल ड्राइव भी किया। नरेंद्र ने बताया कि इस उपलब्धि के साथ उसने दो लिम्का बुक व इंडिया बुक रिकॉर्ड कायम किए हैं। साइकिल से समुद्र की 150 फीट गहराई में जाने वाले, वहां एक घंटा रुकने वाले और 100 मीटर ड्राइव करने वाले पहले भारतीय भी बने। नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम में सुपरवाइजर अनिंधया मुखर्जी, प्रशिक्षक केथ फार्नेडिज, जयसोन फार्नेडिज, डाइव मास्टर गौतम पाहवा, बोट कैप्टन वेंकटेश और वेनेसा फार्नेडिज शामिल थे।

error: Content is protected !!