आबरू बचाने के लिए खुद को किया आग के हवाले

दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में ऐसी ही वारदात को अंजाम देने वालों से बचने के लिए एक महिला ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली। करीब 70 फीसद जल चुकी महिला कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन है। महिला बंजार घाटी के बठाहड़ क्षेत्र के टीलापुर की रहने वाली है।

पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। एसडीएम कुल्लू विनय धीमान की मौजूदगी में महिला का बयान दर्ज किया गया। महिला ने बताया है कि उसके घर के पास एक पूर्व प्रधान निक्का अपने घर की देखरेख के लिए एक चौकीदार तैनात किया है। उसने आरोप लगाया है कि चौकीदार पिछले पांच-छह माह से उसे अकसर तंग कर रहा था। पहली जनवरी को वह अपने तीन साथियों के साथ उसकेकमरे में घुसा और वे लोग उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। आबरू बचाने के लिए उसने केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली।

error: Content is protected !!