फोटो देखकर शादी करना गैर इस्लामी

शादी के सिलसिले में लड़की का फोटो लड़के के परिवार को मुहैया कराने की इस्लाम इजाजत नहीं देता। शरीयत के मुताबिक फोटो का लेन-देन और उसे देखकर शादी करना सशर्त शादी की जद में आता है, जो इस्लाम की मान्यताओं के खिलाफ है।

 

यह बात बुधवार को प्रख्यात इस्लामिक संस्था दारुल उलूम ने कही। दारुल उलूम ने यह बात एक लड़की के सवाल के जवाब में कही है, जिसने ई मेल के जरिये अपनी फोटो लड़के के परिवार वालों को भेजे जाने की जानकारी संस्था को दी थी।

 

फोटो देखकर उसको शादी के लिए स्वीकार या अस्वीकार करने की बात थी। दारुल उलूम ने अन्य जरूरी कार्यो के लिए महिलाओं के फोटो के इस्तेमाल की इजाजत दी है।

 

error: Content is protected !!