22.01.2025, Delhi! प्रयागराज महाकुंभ में चिंग्स ने अपने देसी चाइनीज़ फ्लेवर्स के अनोखे अंदाज़ से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया है। परेड ग्राउंड में लगे अपने दोनों स्टॉल्स से चिंग्स नूडल्स, पास्ता और फ्राइड राइस का फ्री में स्वाद चखा रहे हैं। इसके साथ ही, मेले के परिसर में चिंग्स की टीम श्रद्धालुओं को गरमागरम सूप भी परोस रही है, जो ठंडी सर्दियों में लोगों को राहत और आनंद दे रहा है।
चिंग्स की इस अनूठी फ्री सैंपलिंग ने मेले में आए श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। उनके स्टॉल्स पर भीड़ उमड़ रही है, जहां लोग चिंग्स के स्वादिष्ट और ताज़ा देसी चाइनीज़ फूड का मज़ा ले रहे हैं।
चिंग्स ने अपनी ढोल टीम के जरिए भी श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है। गंगा आरती के दौरान ढोल की तानों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आते हैं, जो मेले के माहौल में और रंग भर देता है।
चिंग्स का यह अभिनव प्रयास न केवल लोगों को उनका बेहतरीन प्रोडक्ट्स आज़माने का मौका दे रहा है, बल्कि उनके ब्रांड को भी श्रद्धालुओं के बीच मजबूत पहचान दिला रहा है।
