कुलपति शरद कुमार यादव ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में कार्यकाल का पहला वर्ष किया पूर्ण

कहा – विवि की ग्रेडिंग और रिसर्च पर प्रमुखता से हो रहा कार्य
पटना: आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (AKU) के कुलपति शरद कुमार यादव ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुलपति ने विश्वविद्यालय में बीते एक साल के दौरान हुई उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कुलपति शरद कुमार यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनमें 5 नए स्कूलों का विकास शामिल है और आज सभी स्कूलों में बैच फुल हैं और नियमित फैकल्टी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।  साथ ही इसरो समेत 8-10 प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किए गए।  उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं, बंद पड़ी कैंटीन, हॉस्टल और अन्य सुविधाओं को फिर से चालू किया गया है। उन्होंने बताया कि  विश्वविद्यालय की पहचान एक शोध आधारित संस्थान के रूप में है, और इसे और मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
कुलपति ने कहा, “हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग में सुधार हो। पिछले एक साल में हमने 2 बड़े इंडस्ट्री आधारित कांक्लेव आयोजित किए, जिसमें शिक्षा मंत्री ने हमें इंडस्ट्री को अधिक से अधिक जोड़ने की सलाह दी। इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी के अंत में एक भव्य इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, विभिन्न विभागों के मंत्री, वैज्ञानिक और अन्य विशेषज्ञ को आमंत्रित करने की योजना है।
इस मौके पर कुलसचिव रामजी सिंह, डीन मैनेजमेंट डॉ रूपेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ मनीषा प्रकाश, डॉ मनीषा पाराशर, डॉ शाद मोइनी, सुनील कुमार, डॉ विजय रवि समेत सभी कर्मी, शोधार्थी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
कुलपति शरद कुमार यादव ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय को उच्च शैक्षिक और शोध मानकों पर पहुंचाना है!

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!