समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश

छतरपुर/म0प्र0 शासन के संस्कृति विभाग तथा उस्ताद अलाउद्ीन खान संगीत एवं कला अकादमी संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 से 26 फरवरी तक पर्यटक स्थल खजुराहो में नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा ने राजनगर एसडीएम श्री हरवंश शर्मा को खजुराहो नृत्य समारोह की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु शासन द्वारा विगत 19 नवंबर 2012 को गठित स्थानीय समिति की बैठक 31 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से खजुराहो में आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही स्थानीय समिति के समस्त पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के लिये सूचित करते हुये की गयी कार्यवाही से निदेशक, अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी तथा जिला कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर को शासन द्वारा गठित समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा

छतरपुर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी 2013 को जिला एवं मतदान केंद्र स्तर पर मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसमें अंतिम प्रकाशित नामावली 2013 में नये जोड़े गये मतदाताओं को, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष हो गयी है, को ईपिक कार्ड का वितरण किया जायेगा। साथ ही फोटो निर्वाचक नामावली में शत्-प्रतिशत फोटोग्राफ व ईविक वितरण करने वाले तथा सबसे अधिक नाम जोड़ने वाले उत्कृष्ट बीएलओ को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के दिन अभी तक किन्हीं कारणों से निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने से छूटे हुये पात्र मतदाता फार्म-6 में अपना आवेदन 2 रंगीन फोटो के साथ संबंधित बीएलओ को दे सकते हैं। मृत अथवा स्थानांतरित निर्वाचकों की जानकारी फार्म-7 एवं त्रुटि सुधार हेतु फार्म-8 में जानकारी भरकर देना होगी। आवेदन-पत्र संबंधित बीएलओ अथवा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने मताधिकारी हेतु योग्य पात्र मतदाताओं से फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने की अपील की है।

समितियों के निर्वाचन में अनियमितता संबंधी जांच शुरू

छतरपुर/जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के निर्वाचन में कथित गंभीर अनियमितताओं की शिकायतों की जांच के अंतर्गत द्वितीय चरण की 42 समितियों में निर्वाचन के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच, गठित जांच दल के द्वारा 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुरू की गयी। इसी प्रकार 20 जनवरी को तृतीय चरण की 32 समितियों की जांच के साथ-साथ अब प्रथम चरण में सम्पन्न 38 सहकारी समितियों के चुनाव की भी शिकायतों संबंधी जांच समिति के निर्वाचन अधिकारियों व समिति प्रबंधकों द्वारा संधारित मूल अभिलेखों से की जायेगी। उपायुक्त, सहकारी संस्थायें, छतरपुर श्री बी एस कोठारी ने समितियों के निर्वाचन अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को नियत तिथि एवं समय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रथम चक्र में छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत बगौता, ढडारी, मातगुवां, गौरगांय, मोरवा, निवारी, बरकौहा, गठेवरा, अतरार, महेवा, ईशानगर, रामपुर, गहरवार, सलैया, रनगुवां एवं बंधीकला, बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत बड़ामलहरा, बंधा, बीरों, डिकौली, सेंधपा, मैलवार, कर्री, घुवारा, पनवारी, भगवां, सरकना, सेवार, बमनौरा व रामटौरिया तथा बक्सवाहा विकासखण्ड के अंतर्गत बक्सवाहा, गढीसेमरा, सुनवाहा, बम्होरी, सैडारा, मड़देवरा, दरगुवां व बाजना सेवा सहकारी समितियों में निर्वाचन सम्पन्न कराये गये थे।

महिला सम्मान के प्रति आयोजित केण्डल मार्च का गरिमामय आयोजन सम्पन्न

छतरपुर/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर 18 जनवरी को महिला सम्मान रक्षा दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को सम्पन्न महिला सम्मान रक्षा दिवस के गरिमामय आयोजन में स्थानीय राम चरित मानस मैदान में शाम 4 बजे से समाज के प्रत्येक वर्ग से हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुये। जहां मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर लोगों को शपथ दिलायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने की। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री विजय कुमार सूर्यवंशी एवं भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी के कार्यक्रम संचालन उपरांत केण्डल मार्च का शुभारंभ हुआ।
मार्च में स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग हाथ में मोमबत्ती जलाकर एक पंक्ति के रूप में रैली में शामिल हुये। तत्पश्चात् गल्लामंडी से चौक बाजार, महल रोड, छत्रसाल चौराहा होते हुये केण्डल मार्च का समापन नपा प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री गिरीश शर्मा, एएसपी श्री सुनील तिवारी, एसडीएम श्रीमती सुरभि तिवारी, तहसीलदार श्री विनोद सोनकिया सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक व शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण आज

छतरपुर/0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के उद्देश्य से पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 20 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। इस दौरान पूरे जिले में कुल 3 लाख 6 हजार 327 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें कुल 2 हजार 189 बूथों के माध्यम से 4 हजार 928 कार्यकर्ता दवा पिलायेगें। इस कार्यक्रम का 246 सुपरवाईजर निगरानी करेंगे। पहले दिन किन्हीं कारणोंवश बूथों पर दवा पीने से छूटे हुए बच्चों को दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। सीएमएचओ डॉ. के के चतुर्वेदी ने आम जनता से अपने बच्चों को पोलियो से बचाव हेतु बूथों पर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है।

7 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नियुक्त

छतरपुर/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण आयुक्त श्री उमाकांत उमराव ने व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से चयनित 7 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की नियुक्ति 2 वर्ष की परीवीक्षा अवधि पर पे बैण्ड 1 एवं ग्रेड-वेतन 2800 पर छतरपुर जिले में की है। जिसके अंतर्गत राकेश कुमार कन्हौआ, वीर सिंह, दिलीप कुमार जड़िया, कु0 रानू जैन, सचिन श्रीवास्तव, कु0 शिखा सोनी एवं ऋषि शर्मा शामिल हैं। इन नवनियुक्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को 28 जनवरी तक पद का कार्यभार ग्रहण करना होगा।

– संतोष गेंगेले

error: Content is protected !!