हुर्रियत को पाक का निर्देश, भारत से न करे कोई बातचीत

पाक सेना ने हुर्रियत को कश्मीर मुद्दे पर भारत सरकार से किसी तरह की बातचीत करने से मना कर दिया है। पाक सेना ने हुरिर्यत को सलाह दी है कि कम से कम एक और साल तक हुर्रियत कश्मीर मामले को लेकर भारत सरकार से कोई भी चर्चा व समझौता नहीं करे। गौरतलब है कि हुर्रियत कांफ्रेस के सात अलगाववादी नेता पिछले महीने पाकिस्तान दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने पाक फौज के आला अधिकारियों समेत अन्य जेहादी ग्रुप के नेताओं से भी बात की थी। इसमें जनरल अशफाक परवेज कयानी भी शामिल थे।

इससे पहले पाकिस्तान को राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष जनरल परवेज मुशर्रफ ने कश्मीर मुद्दे को लेकर फॉर प्वाइंट फॉर्मूला सुझाया था। लेकिन उनके सत्ता से हटते ही खुद पाक सरकार और पाक सेना ने भी उस फॉर्मूला से कदम पीछे खींच लिए हैं।

इससे पहले हुर्रियत ने कहा था कि वह कश्मीर मुद्दे को लेकर केंद्र से शांति ढंग से बातचीत करने को तैयार हैं। लेकिन पाक सेना के निर्देश के बाद इस पर विराम लग गया है।

error: Content is protected !!