एक बैंक में काम करने वाली विशाखा अपने कनाडा में बसे भाई को हर बार ड्राई फ्रूट के एक डिब्बे के साथ राखी भेजती है। इस बार भी उसने स्पीड पोस्ट के जरिए राखी और कुछ सामान भेजा है, लेकिन इस बार उसे इसके लिए 120 रुपये ज्यादा चुकाने पड़े हैं।
ऐसा रेट के साथ ही सर्विस टैक्स में बढ़ोत्तरी के चलते हुआ है। विशाखा जैसी कई बहने हैं, जिन्हें इस रक्षा बंधन पर अपने विदेश जा बसे भाई से प्यार जताना महंगा पड़ रहा है। पोस्ट आफिस से हर रोज राखी के लिए तकरीबन 1200 स्पीड पोस्ट बुक हो रहे हैं। इसमें 10-15 फीसदी बाहर के हैं।
देश————-स्पीड पोस्ट के रेट (250 ग्राम तक)——-प्रति 250 ग्राम के लिए अतिरिक्त
ऑस्ट्रेलिया——610 रुपये——————————150 रुपये
अमेरिका——–540 रुपये——————————150 रुपये
ब्रिटेन———–685 रुपये——————————100 रुपये
कनाडा———-890 रुपये——————————150 रुपये
(डाक्यूमेंट/मर्केंडाइज दोनों ही तरह के स्पीड पोस्ट का एक ही रेट है। दोनों में कोई अंतर नहीं)
देश में 50 ग्राम तक एक ही रेट
नेशनल स्पीड पोस्ट की बात करें तो देश भर में 50 ग्राम तक के स्पीड पोस्ट केलिए 25 रुपये का शुल्क ही निर्धारित किया गया है। हां, इसके बाद 51 ग्राम से 200 ग्राम, 201 ग्राम से 500 ग्राम और प्रत्येक अतिरिक्त 500 ग्राम के लिए अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।
राखी के लिए चार काउंटर
राखी के लिए जीपीओ में चार-चार काउंटर लगाए गए हैं। यहां राखी बुक कराने आने वालों की भीड़ रहती है। रक्षाबंधन तक यही स्थिति रही तो एक काउंटर और लगाया जा सकता है।
–डीएस राणा, सीनियर पोस्ट मास्टर, जीपीओ