दिल्ली में दबंगों का दुस्साहस, जॉइंट कमिश्नर-डीसीपी को कुचलने की कोशिश

दिल्ली के यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त सतेंद्र गर्ग, डीसीपी प्रेमनाथ और एक हवलदार मंगलवार रात उस समय बाल-बाल बच गए जब जांच के दौरान रेत से भरे एक ट्रक ने उनको कुचलने की कोशिश। पुलिस ने जब ट्रक का पीछा किया तो चालक और उसका साथी वाहन को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक मालिक का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस घटनाक्रम के पीछे हरियाणा के मेवात स्थित रेत माफिया का हाथ हो सकता है।

संयुक्त आयुक्त गर्ग मंगलवार रात डीएनडी फ्लाईओवर पर रोजना लग रहे जाम का जायजा लेने आए थे। जिससे वे जाम को कम करने के उपाय खोज सकें। उसी दौरान लगभग 8.40 मिनट पर उन्होंने रेत से भरे एक ट्रक को रोक लिया। ट्रक पर हरियाणा की नंबर प्लेट थी। चालक से जब पूछताछ की जा रही थी कि वो नो एंट्री से पहले कैसे दिल्ली में प्रवेश कर गया, तभी उसने ट्रक को उनपर चढ़ाने की कोशिश करते हुए ले भागा। संयुक्त आयुक्त गर्ग किसी तरह झटके से खुद को पीछे करने में कामयाब हो गए। वहां तैनात एक हवलदार ने कुलांच मार कर अपनी जान बचाई। पुलिसकर्मियों ने दो वाहनों से ट्रक का पीछा किया। पुलिस को अपने पीछे देख चालक ट्रक को किनारे खड़ा कर अपने साथी समेत यमुना किनारे के खेतों में कूद कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके मालिक का पता लगा उसे गिरफ्तार कर लिया। साउथ ईस्ट दिल्ली के सन लाइट थाने में सरकारी कर्मी के काम में बाधा पहुंचाने, गलत बर्ताव करने और हत्या के इरादे से ट्रक चढ़ाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!