ग‌र्ल्सरॉकबैंड को धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

जम्मू-कश्मीर में लड़कियों के पहले और एकमात्र राकबैंड परगाश को इंटरनेट की विभिन्न सोशल साईट्स के जरिए धमकी देने वाले तत्वोंड के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इनमें से कुछ की पहचान कर ली गई है और कुछ लोगों का अभी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने इन लड़कियों को धमकी देने वाले के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 66 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके तहत दोष साबित होने पर दोषियों को तीन साल की सजा व दो लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

गौरतलब है कि परगाश रॉक बैंड संगीत में रुची रखने वाली कश्मीधर की तीन लड़कियों ने बनाया है। दसवीं कक्षा की इन तीनों छात्राओं ने बीते साल एक ही बार सार्वजनिक प्रस्तुती दी थी। इसके बाद से ही उन्हें इंटरनेट पर धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसके बाद लड़कियों को तथाकथित तौर पर अपना बैंड बंद करना पडा था। कश्मीर के मुफ्ती ए आजम मुफ्ती बशीरदीन ने भी इन लड़कियों के खिलाफ दो दिन पहले फतवा जारी किया था।

error: Content is protected !!