महंगी हुई धर्म यात्रा

महंगाई की मार धर्म-कर्म पर भी पड़ चुकी है। आइआरसीटीसी ने धार्मिक यात्रा के लिए भारत दर्शन स्पेशल ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है।

वाराणसी से जम्मूतवी यानी मां वैष्णो देवी धाम जाने के लिए अब 220 रुपये अधिक अर्थात 2800 रुपये देने होंगे। अब तक 2580 रुपये लगते थे। वाराणसी से शिरडी साईधाम के लिए भी 220 रुपये अधिक यानी 2800 रुपये देना पड़ेगा। यह प्रति यात्री के लिए पैकेज होता है। इसके तहत शयनयान कोच में पांच दिनों की यात्रा, सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, धार्मिक स्थलों पर धर्मशालाओं या होटलों में ठहरने के साथ ही मंदिर तक आने जाने व भ्रमण के लिए नॉन एसी बसें उपलब्ध कराई जाती हैं।

error: Content is protected !!