गेहूं खरीदी केंद्रों में परिवर्तन 15 फरवरी से

छतरपुर/रबी उपार्जन मौसम वर्ष 2013-14 के तहत गेहूं खरीदी हेतु जिन किसानों ने अपना पंजीयन निर्धारित अंतिम तिथि तक संबंधित गेहूं खरीदी केंद्रों में करा लिया है, एवं अब किन्हीं कारणोंवश अपना खरीदी केंद्र परिवर्तन कराना चाहते हैं, तो वे 15 से 25 फरवरी के मध्य केंद्र परिवर्तन करा सकते हैं। केंद्र परिवर्तन सत्यापन के उपरांत ही किया जायेगा। इसके लिये किसान खरीदी केंद्र पर आवेदन देना होगा, तत्पश्चात् खरीदी केंद्र प्रभारी किसान को पावती देकर केंद्र परिवर्तन के प्रमाण देने के लिये 7 दिन बाद बुलायेगा। केंद्र प्रभारी द्वारा संबंधित एसडीएम को आवेदन प्रेषित किया जायेगा। एसडीएम 4 दिवस में आवेदन का निराकरण कर केंद्र परिवर्तन हेतु खरीदी केंद्र को आदेश प्रेषित करेंगे। कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा ने बताया कि किसानों द्वारा खरीदी केंद्र परिवर्तन केवल एक बार ही किया जा सकेगा। रबी उपार्जन केंद्र परिवर्तन की प्रक्रिया का समय-सीमा में कड़ाई से पालन करने के निर्देश कलेक्टर श्री बहुगुणा ने संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।

भूतपूर्व सैनिक अंषदायी चिकित्सा योजना का लाभ उठाने की अपील

छतरपुर/जिले के भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों की विधवायें एवं आश्रितों द्वारा भूतपूर्व सैनिक अंषदायी चिकित्सा योजना (ई. सी. एच. एस.) की सदस्यता अब कभी भी ली जा सकती है। इसके लिये अंतिम तारीख की सीमा को खत्म कर दिया गया है। 01 जनवरी 1996 से पूर्व सेवामुक्त हुए भूतपूर्व सैनिकों के लिये इस योजना की सदस्यता शुल्क को भी माफ कर दिया गया है। उन्हें केवल 135 रूपये प्रति कार्ड की दर से कार्ड की कीमत का ही भुगतान करना होगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे पी शर्मा ने सभी भूतपूर्व सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं/आश्रितों से इस योजना का सदस्य बनकर लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि जो भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व सैनिक अंषदायी चिकित्सा योजना (ई. सी. एच. एस.) के सदस्य नहींे बनेंगे, उनको सैनिक अस्पताल में इलाज की कोई सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।

एक सौ रूपये के वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर होगा 4 लाख का बीमा

छतरपुर/पेंशनर्स अपने जीवन भर की कमाई भावनात्मक तरीके से नहीं, बल्कि पूरी तरह सोच-विचार करने के उपरांत ही निवेश करें। जल्दबाजी में कोई भी ऐसा निर्णय न लें, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े। यह बात जिला पेंशन कार्यालय में आयोजित पेंशनरों को पीपीओ वितरण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा छतरपुर के मुख्य प्रबंधक श्री दिनेश जैन ने पेंशनरों को समझाईश देते हुये कही। उन्होंने बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुये बताया कि 18 से 65 वर्ष का कोई भी व्यक्ति 100 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर 4 लाख रूपये के बीमा का लाभ ले सकता है। श्री जैन ने पेंशन लोन एवं गोल्ड लोन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से भी पेंशनरों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स बैंक में अपना मोबाईल नंबर जरूर दर्ज करायें, जिससे उनसे आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स पेंशन प्राप्त करने के लिये प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में जीवित होने का प्रमाण-पत्र जरूर जमा करें, ताकि बिना व्यवधान के बैंक द्वारा पेंशन दी जाती रहे। उन्होंने पेंशनरों को एटीएम कार्ड एवं मोबाईल बैंकिंग का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में करीब दो दर्जन पीपीओ अतिथियों द्वारा वितरित किये गये। जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती संतोष सोनकिया ने पेंशनरों से कहा कि आज का दिन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिये खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि यदि पेंशनर्स को कोई समस्या आती है तो वे अपने विभाग से जानकारी लेकर कोषालय आकर मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं। पेंशनर्स एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष श्री राम स्नेही सक्सेना ने भी अपना मोबाईल नंबर देते हुये कोई भी समस्या आने पर पेंशनरों को सम्पर्क करने की समझाईश दी। इस अवसर पर सहायक पेंशन अधिकारी श्री अनिल खरे, श्री विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त होने जा रहे पेंशनर्स मौजूद थे।

ओला पीडि़त किसानों के साथ होगा न्याय – वीरेन्द्र कुमार

छतरपुर। ओला पीडि़त किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें उनकी नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा मिलेगा। यह आश्वासन सांसद डा. वीरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को मेला ग्राउंड में आयोजित जनचौपाल में आए किसानों को दिया। सटई के समीपी रामपुर, बांदनी आदि ग्रामों से आए किसान टे्रक्टर-ट्राली में ओला भरकर लाए थे। सोमवार-मंगलवार की देर रात गिरे ओले दोपहर 2 बजे तक भी बेर के आकार के थे। सैकड़ों किसानों ने सांसद डा. वीरेन्द्र कुमार को बताया कि क्षेत्र के कम से कम 4 ग्रामों की पूरी फसल तबाह हो गई है। सांसद ने कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भावना वालिम्बे से बातचीत कर किसानों को उचित राहत राशि त्वरित दिलाए जाने का आग्रह किया। सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र कुमार नायक ने बताया कि चौपाल में सैकड़ों नागरिकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया और सांसद ने सभी आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल में धीरेन्द्र नायक, गुड्डन पाठक, नूतन सोनी, मानवेन्द्र सिंह ढड़ारी, पंकज रावत, प्रदीप खरे मंटू, केडी गोस्वामी, रामस्वरुप नेक्या, अर्जुन सिंह, संदीप मिश्रा, विंदादीन अनुरागी, जगदीश दुबे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे। डा. वीरेन्द्र कुमार ने किसानों द्वारा ट्रेक्टर-ट्राली में भरकर लाए गए ओलों एवं नष्ट हुई फसलों को देखकर अत्यंत दुख व्यक्त किया और कहा कि कि इस दुख की घड़ी में वह किसानों के साथ हैं। शासन-प्रशासन और प्रदेश सरकार किसानों के दुख-दर्द में उनके साथ है। किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाएगा। सांसद ने जिले के 7 मंदिरों के विकास और उनकी सुरक्षा हेतु धर्मादा मद से धनराशि उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा को पत्र भी लिखा। रामजानकी मंदिर झिकमऊ नौगांव के जीर्णोद्धार हेतु ग्रामीणों द्वारा डेढ़ लाख रुपए की निर्माण सामग्री एकत्रित कर ली गई है। एक लाख रुपए का अनुदान देने हेतु सांसद ने आग्रह किया है। संत रविदास मंदिर झमटुली की बाउंड्रीवाल हेतु 50 हजार, सहस्त्र नेत्र शिवलिंग मंदिर अचट्ट के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने हेतु एक लाख रुपए, मां अंजनी मंदिर गुरसारी नौगांव के अग्निकांड में झुलस जाने से उसके जीर्णोद्धार हेतु 50 हजार रुपए, हनुमान मंदिर गुबरा मातगुवां से लगी 10 एकड़ भूमि में वृक्षारोपण हेतु 50 हजार रुपए, धनुषधारी मंदिर बिहटा की 150 वर्ष पुरानी मूर्तियों की सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवाल बनाए जाने हेतु दो लाख रुपए तथा सटई के वार्ड क्रमांक-5 में स्थित शंकर भोले मंदिर के फर्शीकरण हेतु 50 हजार रुपए धर्मादा मद से उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। चित्रा महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति अलीपुरा की अध्यक्ष चंदा देवी ने राशन दुकान आवंटन करने हेतु आवेदन दिया। बंधियन मोहल्ला बायी पास रोड पर रहने वाले लल्ली जग्गू कुशवाहा ने बताया कि कतिपय लोगों ने पहले तो उसके दोनों हाथ काट लिए हैं और अब वे ग्राम पड़वाहा स्थित उसकी कृषि भूमि पर नाजायज कब्जा कर रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा भी उसके खेत में बीचोंबीच डीपी लगा दी गई है। कलानी के रामलाल कुशवाहा ने उमेश कुशवाहा व वीरेन्द्र सिंह ठाकुर की सर्पदंश से हुई मौत के बाद मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। पनौठा प्राइमरी स्कूल में पदस्थ सोना परोचा ने गुरुद्वारा स्कूल में अटैच किए जाने हेतु आवेदन दिया। पनौठा के सुखनंदन हल्के विश्वकर्मा ने इंदिरा आवास योजना से कुटीर की मांग की। वार्ड नंबर-39 दुर्गा कालोनी के कीर्तन मंडल अध्यक्ष बुद्ध सिंह दहायक ने जनसंपर्क निधि से धनराशि की मांग की। सीताराम कालोनी निवासी परशुराम बलराम पटेल ने पटवारी द्वारा भू-अधिकार पुस्तिका नहीं दिए जाने की शिकायत की। बृजपुरा के रामनाथ दरउआ पटेल ने कदारी के नक्शे को दुरुस्त किए जाने की मांग की। इसके अलावा भी अनेक आवेदन पत्र चौपाल में सांसद डा. वीरेन्द्र कुमार प्राप्त हुए। सांसद ने सभी आवेदन पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजकर उन्हें समय सीमा में निराकृत करने का आग्रह किया।

– संतोष गैंगेले 

error: Content is protected !!