कारगिल में लाडलों की शहादत को देश का सलाम

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन में मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा। कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को धूल चटा कर देश की रक्षा करते हुए अपनी जान देने वालों को देश का सलाम। आज के दिन 13 साल पूर्व, 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना के जांबाजों ने टाइगर हिल फतह कर देश के लिए सब कुछ कर गुजरने का इतिहास कायम किया था।

देश के हर राज्य के जवानों ने इस संघर्ष में अपनी शहादतें दी थीं, लेकिन जम्मू कश्मीर भी इसमें पीछे नहीं रहा। रियासत के 71 जवानों ने अपनी शहादतें दी थी। इनमें लेह जिले के सबसे अधिक 24 जवान शामिल थे। दूसरे नंबर पर 15 जवानों की शहादत के साथ जम्मू जिला रहा। इनमें जम्मू के शहीद मेजर अजय सिंह जसरोटिया भी शामिल हैं।

दून में तैनात है कारगिल की सर्वश्रेष्ठ यूनिट

भारत मां की छाती पर चढ़ आए दुश्मनों को एक-एक कर ढेर करते और जोश भरे लफ्जों में आसमान गुंजाते ‘ये दिल मांगे मोर’। ये थे सैन्य यूनिट 13 जैक (जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स ) के जांबाज। कारगिल युद्ध में इस यूनिट ने अपने शौर्य का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया था। ब्रेवेस्ट ऑफ द ब्रेव यानी ‘वीरों में सबसे वीर’ का खिताब पाने वाली यह यूनिट मौजूदा समय में देहरादून में तैनात है। यह अकेली भारतीय सैन्य यूनिट है जिसके दो-दो फौजियों को वीरता का सर्वोच्च अलंकरण परम वीर चक्र (पीवीसी) मिल चुका है।

कैप्टन विक्रम बतरा और सैनिक संजय कुमार जैसे बहादुरों वाली 13 जैक एक सैन्य अभियान में दो-दो पीवीसी हासिल करने वाली पहली रेजिमेंट है। इसके शूरवीर 26 जुलाई यानि आज गांधी पार्क में कारगिल दिवस शहीद समारोह में मौजूद रहेंगे।

देहरादून कैंट में यूनिट परिसर में कारगिल युद्ध की वीर गाथा पर एक म्यूजियम है। जिसमें कई चित्र, दस्तावेज कारगिल के कठिन हालात और सेना के जोश को बयान करते हैं। यूनिट के सैनिकों के सीने को चौड़ा करते वीरता पदक आज भी रेजिमेंट के कारगिल में प्वाइंट 4750, 4875 और 5140 के विजयी अभियान की यादें ताजा करते हैं। 13 जैक को चीफ आफ आर्मी स्टाफ यूनिट साइटेशन और थियेटर आनर सहित कई सैन्य सम्मान मिले हैं।

कारगिल में जैक 13 के शूरवीर

कैप्टन विक्रम बतरा- परमवीर चक्र
राइफलमैन संजय कुमार – परमवीर चक्र
ले कर्नल योगेश कुमार जोशी – वीर चक्र
मेजर एस विजय- वीर चक्र
मेजर विकास वोहरा – वीर चक्र
कैप्टन संजीव सिंह – वीर चक्र
सुबेदार राघुनाथ सिंह – वीर चक्र
नायक देव प्रसाद – वीर चक्र
राइफलमैन श्याम सिंह – वीर चक्र
राइफलमैन मेहर सिंह – वीर चक्र

कारगिल वीर जवानों के परिवार सम्मानित

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को पाकिस्तानी पर कारगिल में भारतीय सेना की जीत को मनाने और देश पर कुर्बान होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष समारोह कराया गया। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके परिवारों को सम्मानित भी किया गया। वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित समारोह में उत्तरी कमांड के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक, , सांसद एवं नेशनल फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया के चेयरपर्सन नवीन जिंदल ने संयुक्त रुप से तिरंगा फहराया।

इसके बाद विश्वनाथन स्टेडियम में सेना के जवानों द्वारा मोटर साइकिल स्टंट से उपस्थित लोगों को रोमांचित किया। मोटर साइकिल स्टंट के बाद लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर टीम और द्रास पोलो क्लब के बीच पोलो मैच खेला गया। इस दौरान मैच का लुत्फ उठाने के लिए सेना के अफसरों, जवानों, उनके परिवारों, विशेष मेहमानों के अलावा स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी मैदानों के चारों ओर उपस्थित रही। पोलो मैच के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

कार्यक्रम के अंत में सेना की ओर से वीर नारियों, शहीदों के बच्चों के लिए बड़ा खाना भी आयोजित किया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों और सांसद नवीन जिंदल ने वीर नारियों और शहीदों के परिजनों से उनका हाल जाना और कई मुद्दों पर चर्चा भी की।

error: Content is protected !!