भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा खुला शौचालय: रमेश

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भारतीय रेलवे को दुनिया का सबसे बड़ा खुला शौचालय बताया है। रमेश ने कहा है, ‘भारतीय खुले में शौच करने के मामले में दुनिया में नम्बर एक हैं। दुनिया में खुले में होने वाले शौच का 60 फीसदी भारत में होता है। यह बड़े ही शर्म की बात है।

रमेश ने ये बातें जैव-शौचालयों के लिए धन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कही है। रमेश ने कहा, भारत में रेलवे स्वच्छता के लिए एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा खुला शौचालय है। यहां 11 लाख यात्री प्रतिदिन खुले में शौच करते हैं। रमेश ने कहा कि मौजूदा समय में नौ रेलगाड़ियों के 436 डिब्बों में ही जैव-शौचालयों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे में सफाई की क्या दशा है इसके बारे में हम सभी जानते हैं।

गौरतलब है कि चंद दिनों पहले निर्मल भारत अभियान की शुरुआत करते हुए रमेश ने कहा था कि भारत में ग्रामीण शौचालयों में अनाज रखते हैं और खुले में शौच करते हैं। उन्होंने कहा था कि कि आज के दिन भी ग्रामीण इलाकों में 60 फीसदी से अधिक महिलाएं खुले में शौच जाती हैं।

error: Content is protected !!