अनुज बिदवे का हत्यारा दोषी करार

ब्रिटिश युवक काइरन स्टेपलेटन को भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या का दोषी ठहराया गया है। २३ वर्षीय अनुज की पिछले साल २६ दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह और उसके कुछ अन्य भारतीय दोस्त क्रिसमस की छुट्टियां मनाने मैनचेस्टर सिटी सेंटर की ओर जा रहे थे।

मैनचेस्टर कोर्ट में २१ वर्षीय स्टेपलेटन को भारतीय छात्र की हत्या का दोषी ठहराया गया। अपने को मानसिक रोगी बताने वाले स्टेपलेटन ने कहा था कि हत्या उसकी रणनीति का हिस्सा नहीं था लेकिन उसे इसका अफसोस नहीं है। सुनवाई के दौरान अनुज के माता-पिता मौजूद थे, वे पुणे से यहाँ आए थे।

error: Content is protected !!