नागालैंड के गृहमंत्री अवैध हथियार व पैसे के साथ गिरफ्तार

rajyapalकोहिमा। राज्य में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले नागालैंड पीपुल्स फ्रंट सरकार में दूसरे नंबर के नेता व गृहमंत्री इम्कोंग एल इम्चेन को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इम्चेन के पास से पांच पिस्टल, दो लंबी दूरी वाले हथियार, गोलियां और एक करोड़ 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इस पूर्वोत्तर राज्य में 23 फरवरी को चुनाव प्रस्तावित है और ऐसे में गृहमंत्री के पास से अवैध हथियार और पैसे बरामद होना बड़ी घटना मानी जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी में कहा गया है कि गृहमंत्री इम्चेन को वोखा जिले के नजदीक उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र कोरिडंगा जा रहे थे। उन्हें असम राइफल्स ने जांच अभियान के दौरान पकड़ा। कहा जा रहा है कि ये हथियार व पैसे चुनाव में इस्तेमाल किए जाने थे।

error: Content is protected !!