धमाके से 4 दिन पहले सीसीटीवी की तार काट दी गई थी

national-hyderabad-blast-cctv-cable-was-cut-four-days-before 2013-2-22

नई दिल्ली। हैदराबाद बम धमाकों में इस अहम खुलासे से सनसनी फैल गयी है। आ रही खबरों के मुताबिक 4 दिन पहले ही घटनास्थल दिलसुखनगर में सीसीटीवी कैमरों की तार काट दी गई थी। अब इससे स्पष्ट है कि धमाके के पीछे कितनी पुख्ता रणनीति थी।

बेहद पुख्ता इंतजाम के बाद दहशतगदरें ने आतंक मचाया। बेगुनाहों का कत्लेआम किया। इसके अलावा सीरियल ब्लास्ट में खुफिया जांच एजेंसी के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे हैं। अमोनिया, यूरिया, पेट्रोल, आईइडी और स्पलिंटर घटनास्थल से मिला है।

सुरक्षा एजेंसियों के शक के दायरे में तीन लोग हैं। जिन तीन लोगों के नाम शक के दायरे में हैं उनमें से एक का नाम तबरेज बताया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है, जबकि दूसरे का नाम वकार बताया जा रहा है जो समस्तीपुर का वासी है और तीसरे का नाम मंजर है जो झारखंड का रहने वाला है।

error: Content is protected !!