सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

over-29000-to-take-cbse-clase-x-xii-exams-today- 2013-3-1नई दिल्ली। केंद्रीय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षाएं सुबह 10.30 से शुरू होंगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

देशभर में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में इस साल कुल 22 लाख 1237 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इसी प्रकार दसवीं की परीक्षा में कुल परीक्षार्थी की संख्या 12 लाख 59 हजार 202 है और 12वीं की परीक्षा में 9 लाख 42 हजार 35 है। दिल्ली में दसवीं की परीक्षा के लिए कुल 3 लाख 18 हजार 536 परीक्षार्थी हैं। जबकि बारहवीं के लिए कुल 2 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थी हैं। बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये हैं।

दसवीं की 15 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 17 अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षाओं से अलग दसवीं की स्कूल बेस्ड परीक्षाएं 16 मार्च से 31 मार्च तक चलेंगी। सीबीसीएसई ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने के लिए हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। जिसका नंबर 1800-11-8004 है। परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थी एवं अभिभावक में किसी तरह की उलझन है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दूर सकते हैं।

 

error: Content is protected !!