लैपटॉप देने का वादा भूली सरकार, याद दिलाने को निकाली रैली

national-no-more-lollypop-give-us-laptop 2013-3-2कानपुर। चुनाव जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने कई लोक-लुभावने वादे कर डाले, लेकिन अब एक साल होने जा रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने कई वादों को पूरा करने के लिए जहमत भी नहीं उठाई। इंटर उत्तीर्ण स्नातक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने के सरकारी वायदे को लेकर युवाओं ने रैली निकाल ‘नहीं चलेगा लालीपॉप, अब तो बांटो लैपटॉप’ का नारा बुलंद किया।

उप्र बेरोजगार संघ के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सामने निकली रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। वे नारे लिखी तख्तियां व बैनर लेकर चल रहे थे। उन्होंने टेबलेट पीसी व लैपटॉप देने की प्रक्रिया अब तक शुरू न करने, बेरोजगारी भत्ते के आधे-अधूरे वितरण, तमाम छात्राओं के कन्या विद्याधन से वंचित रहने तथा बढ़े बेटियां, पढ़े बेटियां योजना के सभी लाभार्थियों तक न पहुंचने पर आक्रोश जताया और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

युवा छात्रवृत्ति पांच हजार करने, बेरोजगारी भत्ता तीन हजार करने, बेरोजगारों का नौकरी देने, प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क समाप्त करने की मांग कर रहे थे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर मिश्र की अगुवाई में निकली रैली विभिन्न मार्गो से होती हुई जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और मांगपत्र सौंपा। रैली में डॉ. अशोक शुक्ला, अनुपम निगम, बीरबल सिंह, कृष्णा तिवारी, मनोज अग्रवाल व गीता कमल सहित तमाम लोग मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!