गुजरात में मारुति प्लांट का निर्माण जल्द

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के गुजरात के मंडल तालुका में प्रस्तावित प्लांट का निर्माण कार्य अगले 3 महीनों में शुरू किया जा सकता है। एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे पर सुजुकी मोटर कॉर्प के चेयरमैन ओसामू सुजुकी के साथ हुई बातचीत में यह बातचीत में इस बात पर सहमति बनी।

राज्य के मुख्य सचिव, उद्योग महेश्वर साहू ने बताया कि मुझे लगता है कि वे तीन महीने के अंदर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर देंगे। मोदी के साथ जापान गए साहू ने बताया कि कंपनी फिलहाल मानेसर प्लांट में हुई हिंसा को लेकर काफी चिंतित है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कंपनी गुजरात में ज्यादा प्लांट खोलने की योजना पर विचार कर रही है।

गुजरात सरकार पहले ही मारुति को राज्य में अपने विस्तार के लिए 160 और 70 हेक्टेयर की जमीन मुहैया करा चुकी है। कंपनी को वर्ष 2015-16 तक राज्य में 4000 करोड़ रुपये निवेश करने हैं। हरियाणा के बाहर कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश होगा।

error: Content is protected !!