आगरा: लैब के बाहर ही पड़ा रहा लैपटॉप, तीसरे दिन मिला

agra-girls-laptop-found-in-3-days-after-murderआगरा। दयालबाग में शोधरत छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वह घटनास्थल की जांच में छात्रा के उस लैपटॉप तक को बरामद नहीं कर सकी, जो लैब से सिर्फ 15 कदम दूर झाड़ियों में पड़ा था। घटना के तीसरे दिन रविवार को फोरेंसिक विशेषज्ञ वहां सुबूत जुटा रहे थे, तभी यह उन्हें दिखाई दिया।

लैपटॉप को कब्जे में ले लिया गया है और डाटा की जांच की जा रही है। दयालबाग शिक्षण संस्थान [डीइआइ] की लैब में शुक्रवार रात 25 वर्षीय शोध छात्रा की हत्या कर दी थी। वहशी हत्यारा मृतका की कार, उसका बैग, लैपटॉप व मोबाइल ले गया। हालांकि कार और उसका बैग पहले ही बरामद हो चुका है। पुलिस फोरेंसिक टीम छात्रा के मोबाइल और लैपटॉप की तलाश में जुटी थी। रविवार दोपहर लगभग 2.15 बजे पुलिस की फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ अचानक डीइआइ परिसर में पहुंची। पुलिस के साथ मिलकर छात्रा की प्रयोगशाला के आसपास स्थित झाड़ियों की तलाशी शुरू की, तो बॉयो केमिकल जेनेटिक लैब के बगल की झाड़ियों के बीच छात्रा का लैपटॉप पड़ा मिला। इसके बाद परिसर के आसपास की सारी झाड़ियां और प्रयोगशालाओं की छतों को छान मारा। अन्य विभागों को भी चेक किया। खोजी कुत्ता भी चक्कर काटता रहा। पुलिस निर्माणाधीन हॉस्टल की ओर भी गयी लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हो सका।

error: Content is protected !!