चिदंबरम ने असम को दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि हिंसा प्रभावित असम में स्थिति सामान्य हो रही है और अब इस क्षेत्र के लोगों में विश्वास कायम करने तथा उनके मकानों को फिर से बनाने का काम किया जा रहा है और इस काम में केंद्र सरकार राज्य को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। साथ ही उन्होंने असम के हिंसा प्रभावित इलाकों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

असम के एक दिन के दौरे पर आए गृह मंत्री ने राज्य प्रशासन को निर्देश दिया कि वह प्रभावित लोगों के लिए जरूरत के सामान तत्काल उपलब्ध कराए।

उधर, असम के दौरे पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि कोकराझार तथा आसपास के क्षेत्रों में बंगलादेश से घुसपैठ रोके जाने तक सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से घुसपैठ रोकने के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इस बीच, असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्त जिलों में हाल में हुई हिंसा में अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 61 लोग घायल हुए हैं और 11 लोग लापता हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की 65 कंपनियां तैनात की गई हैं।

चिदंबरम गुवाहाटी हवाई अड्डे से बीएसएफ के एक हेलीकाप्टर से सुबह लगभग 9.30 बजे हिंसा प्रभावित कोकराझार पहुंचे। वहां कई राहत शिविरों का दौरा करने के बाद कहा कि सबसे बड़ी चुनौती हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकानों को बनाने और लोगों की सुरक्षा उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि असम सरकार और जिला प्रशासन इस काम को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और केंद्र सरकार इस काम में हरसंभव मदद करेगी।

 

error: Content is protected !!