यूपी पुलिस की शान बनी अलीगढ़ की ‘लता’

उत्तरप्रदेश की पुलिस कुछ करे या न करे मगर उसके घुड़सवार बेड़े में शामिल लता जरूर अलीगढ़ पुलिस का मान बढ़ा रही है। यूपी पुलिस में अब तक सबसे ज्यादा इनाम जीतने वाली लता नाम की घोड़ी जो यहां मौजूद है। अन्य कई घोड़े भी यहां के बेड़े में शामिल हैं जो कई प्रतियोगिताओं में नाम रोशन कर चुके हैं। हालांकि यहां 13 घोड़ों का एलाटमेंट है और मौजूदा में मात्र 8 घोड़े हैं। बाकी पांच का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।

स्पोर्ट्स रिटायरमेंट के बाद आते हैं यहां

यूपी पुलिस की घुड़सवार स्पोर्ट्स टीम के घोड़े मुरादाबाद में रखे जाते हैं। वहां स्पोर्ट्स रिटायरमेंट के बाद उन्हें जिलों में कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए भेज दिया जाता है। लता भी चार साल पहले यहां भेजी गई थी। हाईब्रीड किस्म यह घोड़ी आज 26 बरस की हो चली है। इसे सेना से खरीदा गया था। अब इसकी उम्र 4 साल के करीब और मानी जा रही है, क्योंकि औसतन घोड़े 30 बरस तक जीवित रहते हैं।

अब एएमयू क्लब से होता कंपीटीशन

यहां के घोड़े राज्य व राष्ट्रीय स्तर की दिल्ली, मुरादाबाद, मेरठ, शिलांग, हैदराबाद में प्रतियोगिताओं में जाते हैं। यहां रहते समय लता, वीरू, समुद्रगुप्त व सुंदर नाम के घोड़े इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने गए हैं। अब ज्यादातर ये घोड़े एएमयू हार्स राइडिंग क्लब में होने वाली प्रतियोगिताओं में जाते हैं।

सबसे ज्यादा इनाम लता के नाम

अलीगढ़ की घुड़सवार पुलिस के पास मौजूद लता ने राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की जंप प्रतियोगिताओं में 150 से ज्यादा पुरस्कार जीते हैं, जो यूपी पुलिस के किसी भी घोड़े के नाम नहीं हैं। सबसे खास बात ये है कि लता पर घुड़सवारी करने वाले आधा दर्जन हैंडलर दरोगा बन गए, जिसमें केपी सिंह और रामदास आदि के नाम प्रमुख हैं। लता ने ज्यादातर गोल्ड और सिल्वर जीते हैं और सबसे उंची छलांग 6.5 फीट की लगाई है।

error: Content is protected !!