और ट्विटर पर छा गए ‘पप्पू’

rahu gandhiनई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिस समय सीआइआइ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उसी समय सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ‘पप्पू’ छाए हुए थे। ट्विटर ट्रेंड में उस वक्त पप्पूसीआइआइ का टैग सबसे ऊपर था।

करीब एक घंटे के भाषण का सभी समाचार चैनलों ने प्रसारण किया, जिस पर औद्योगिक जगत के लोगों के साथ आम जनता की भी निगाहें थीं और ये लोग सोशल साइटों के जरिये अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे थे।

राहुल पर ट्वीट्स :-

राहुल गांधी ने सही कहा। भारत मधुमक्खियों का छत्ता है। कई नर मधुमक्खी संसद में मंडरा रहे हैं और वहां एक मधुमक्खियों की रानी है। – रमेश श्रीवास्तव

राहुल गांधी का भारत..जिसने भी उन्हें मधुमक्खियों के छत्ते का विचार दिया है उसकी आज रात पिटाई होने वाली है। – मीडिया क्रूक्स

‘पप्पू’ के भाषण की तुलना बराक ओबामा से करने वाले संजय झा को मिशेल ओबामा से जोरदार थप्पड़ पड़ना चाहिए। -पाखी शुक्ला

राहुल के इस जोरदार भाषण के बाद बराक ओबामा अब यह कहने से पहले दस बार सोचेंगे कि नौकरी के लिए भारतीय अमेरिका आ रहे हैं। – भास्कर चटर्जी

आप अरुण जेटली और राहुल गांधी के भाषण की तुलना कैसे कर सकते हैं। यह तो उस बच्चे के साथ अत्याचार होगा जो बड़ा नहीं होना चाहता।

error: Content is protected !!