10 लाख चिट्ठियों के बहाने ‘आप’ ने शीला सरकार पर साधा निशाना

kejriwalनई दिल्ली। दिल्ली में बिजली और पानी के बढ़ते बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इससे संबंधित 10 लाख चिट्ठियां सौंप दी हैं। लेकिन केजरीवाल ने उन चिट्ठियों के जरिए शीला सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि ये तो आम जनता की एक छोटी सी जीत है अभी जंग खत्म नहीं हुई है। जब तक शीला सरकार बिजली और पानी पर बढ़ते शुल्क कम नहीं करती हैं तब तक आप का आंदोलन जारी रहेगा।

आप ने ऐलान किया है कि 19 मई को पार्टी दिल्ली के विधायकों का घेराव करेगी। इससे पहले भी केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड पर पानी के मीटर में हो रही गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा कि बोर्ड ने तीन लाख नए मीटर लगाए हैं। लेकिन जब से यह नए मीटर लगे हैं तभी से घरों में पानी के बिल काफी ज्यादा आ रहे हैं। यही नहीं बिजली बिल में भी गड़बड़ी हो रही है। सरकार बिजली की प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

error: Content is protected !!