तृणमूल नेताओं को बचाने के लिए की जा सकती है सुदीप्त की हत्या

sudipta sen, bharatiya janata partyकोलकाता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने सारधा समूह के चेयरमैन सुदीप्त सेन की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। मंगलवार को सिन्हा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जांच आयोग के चेयरमैन श्यामल सेन से मुलाकात कर सुदीप्त सेन की पुलिस हिरासत में हत्या की आशंका जाहिर की है।

सिन्हा ने कहा कि सुदीप्त सेन को लाखों निवेशकों के रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सरकार को परेशानी से मुक्त करने के लिए पुलिस हिरासत में उसकी हत्या भी कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मामले में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं का नाम प्रकाश में आया है। उन्हें बचाने के लिए सुदीप्त की हत्या की पूरी आशंका है। 80 के दशक में भी एक चिट फंड कंपनी का खुलासा हुआ था जिसमें संचयिता बोस की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। सिन्हा ने सवाल किया कि राज्य सरकार सारधा समूह के अन्य उच्च अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

error: Content is protected !!