सिखों का सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन

sikh-agitates-at-sonia-gandhis-residenceनई दिल्ली। 1984 के सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किए जाने को लेकर सिख समुदाय के लोगों का गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा।

आज सैकड़ों की संख्या में सिख प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास, 10 जनपथ के नजदीक पहुंच कर प्रदर्शन किया और पुतले फूंके। अचानक से पहुंचे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प की खबर है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। इससे पहले कल प्रदर्शनकारियों ने सुभाष नगर और तिलक नगर मेट्रो स्टेशन में घुसकर उत्पाद मचाया था।

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगे में करीब 3000 हजार सिखों की मौत हो गई थी। इसी से जुड़े दिल्ली कैंट दंगा मामले में मंगलवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाया था। इस मामले में सज्जन कुमार समेत छह लोग आरोपी थे। कोर्ट ने इस मामले पांच लोगों को दोषी ठहराया और सज्जन कुमार को बरी कर दिया। इस फैसले के विरोध में देश भर में सिख समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!