अबू जिंदाल ने बताए लश्कर से जुड़े चार भारतीयों के नाम

सऊदी अरब से डिपोर्ट किए गए अबू जिंदाल ने दावा किया है कि उसकी तरह ही पाकिस्तान में कई ऐसे भारतीय हैं, जो आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े हुए हैं। जिंदाल ने खासतौर से चार ऐसे भारतीयों के नाम बताए हैं। इनमें से अबू शेर जिल और अबू जारा महाराष्ट्र के बीड शहर के रहनेवाले हैं। खुद जिंदाल भी बीड का ही रहनेवाला है। जिंदाल ने अबू मुसाद नामक एक और इंडियन का भी नाम लिया है और कहा है कि औरंगाबाद आर्म्स केस का वह प्रमुख साजिशकर्ता है। जिंदाल के मुताबिक, मुसाद मूल रूप से जम्मू का रहनेवाला है।

दो साल पहले लश्कर ने नाशिक पुलिस अकादमी को उड़ाने की साजिश रची गई थी। इस साजिश में शामिल कुछ आरोपियों को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार भी किया था, पर अबू जिंदाल के अनुसार, एक साजिशकर्ता अबू जैद उर्फ लाल बाबा पाकिस्तान में है। वह भी इंडियन है।

जिंदाल ने मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारियों को बताया कि 26/11 हमले के बाद जब पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा, तो किस तरह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एफआईए ने उस हमले में शामिल दस लोगों को गिरफ्तार करने का ड्रामा किया। हकीकत में इन लोगों को कभी जेल में रखा ही नहीं गया, बल्कि उन्हें किसी आलीशन गेस्ट हाउस में ठहराया गया, जहां उन्हें शराब व शबाब दोनों की सुविधा दी गई। जिंदाल ने इन दस लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनमें जकी उर रहमान लखवी, मुजम्मिल, अबू अल कामा, जरार शाह के अलावा सादिक अमीन, जावेद इकबाल, मोहम्मद अशफाक और मोहम्मद रियाज का नाम प्रमुख है। जिंदाल के अनुसार, इन्हें गिरफ्तार करने से पहले आर्मी ने इन्हें फोन कर इस बात की टिप दे दी थी कि अंतरराष्ट्रीय दबाव में एफआईए आपके यहां छापा डालने का ड्रामा करेगी।

error: Content is protected !!