सोहराबुद्दीन केस में माथुर से पूछताछ कर सकती है सीबीआइ

cbiनई दिल्ली। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में अब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य ओम प्रकाश माथुर का नाम सामने आया है। इस मामले में सीबीआइ अगले कुछ दिनों में पूछताछ के लिए माथुर को बुला सकती है। वहीं, इस मामले में राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को आरोपी बनाए जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी शनिवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। भाजपा का कहना है कि कटारिया को इस मामले में जान-बूझकर फंसाया जा रहा है।

गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन शेख गुजरात पुलिस के साथ नवंबर, 2005 में एक मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस का दावा है कि सोहराबुद्दीन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा का सदस्य था, लेकिन सोहराबुद्दीन के भाई रबाबुद्दीन शेख ने दावा किया है कि उसके भाई की फर्जी मुठभेड़ में हत्या की गई है।

error: Content is protected !!