कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार, 28 को मिला मंत्री बनने का मौका

siddaramaih-बेंगलूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में चार दिनों पूर्व शपथ लेने वाले सिद्धारमैया ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। सिद्धारमैया ने 28 मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। 20 को कैबिनेट मंत्री तो 8 को राज्य मंत्री बनाया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने अपने मंत्रिमंडल में स्वच्छ छवि के लोगों को ही रखने की बात कही थी।

सात वर्षो के बाद कर्नाटक की सत्ता में कांग्रेस की वापसी के साथ सिद्दरमैया ने 13 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मंत्रिमंडल में जगह पाने वालों में जयचंद्र, आरवी देशपांडे, एचके पाटिल, रामनाथ राय, क्वामार उल इस्लाम के साथ अन्य लोग हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली से वापस लौटे मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मैसूर में उप मुख्यमंत्री के कयास को खारिज करते हुए मंत्रिमंडल में साफ छवि वाले नेताओं को ही जगह देने की बात कही थी। सूत्रों के मुताबिक शिमोगा के सगरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले के. थिमप्पा को विस अध्यक्ष बनाने पर विचार चल रहा है।

error: Content is protected !!