बिक्री बढ़ने से आइटीसी का प्रॉफिट उछला

itcनई दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आइटीसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 19.42 फीसद के उछाल के साथ 1,927.98 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,614.36 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

सिगरेट, कृषि और एफएमसीजी कारोबार की बिक्री में उछाल के चलते मुनाफे में यह बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री बढ़कर 8,180.30 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह बिक्री 6,861.35 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बेहद चुनौतीपूर्ण माहौल होने के बावजूद आइटीसी का यह प्रदर्शन काफी उत्साहजनक है।

अर्थव्यवस्था में आर्थिक गतिविधियों की सुस्ती जारी है और सिगरेट पर टैक्स में भारी बढ़ोतरी हुई है। एफएणसीजी कारोबार की लागत में भी बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता स्थित इस कंपनी का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 20.38 फीसद बढ़कर 7,418.39 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले साल कंपनी को 6,162.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीते साल कंपनी की बिक्री बढ़कर 29,605.58 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले साल यह बिक्री 24,798.43 करोड़ रुपये रही थी।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के सिगरेट कारोबार की आय 11.48 फीसद बढ़कर 3,623.23 करोड़ रुपये हो गई। गैर सिगरेट एफएमसीजी कारोबार की आय 25.96 फीसद बढ़कर 2,036.20 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी के होटल कारोबार की आय 10.35 फीसद बढ़कर 315.45 करोड़ रुपये हो गई। एग्री कारोबार से कंपनी की आय बीती तिमाही में 31.12 फीसद के उछाल के साथ 1,854.46 करोड़ रुपये हो गई।

मदरसन सूमी का मुनाफा बढ़ा

ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीती तिमाही में मामूली बढ़ोतरी के साथ 195.80 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह लाभ 194.83 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 3.90 फीसद बढ़कर 6,675.84 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आय 6,425.23 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 71.21 फीसद बढ़कर 444.54 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 259.64 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

जीएनएफसी का लाभ घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी) का शुद्ध लाभ 10 फीसद घटकर 67.26 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 75.15 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 1,154.30 करोड़ रुपये से घटकर 1,086.66 करोड़ रुपये रह गई। हालांकि इस दौरान कंपनी का खर्च भी 1,037.83 करोड़ रुपये से घटकर 967.07 करोड़ रुपये रह गया। पूरे वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल के 263.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 273.11 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की बिक्री भी 3,862 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,252.57 करोड़ रुपये हो गई।

एनआइआइटी की कमाई बढ़ी

आइटी सेवाएं देने वाली कंपनी एनआइआइटी टेक्नोलॉजीस का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 22 फीसद बढ़कर 56.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 46.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आय 21 फीसद बढ़कर 537.2 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आय 443.5 करोड़ रुपये रही थी।

धनलक्ष्मी बैंक को मुनाफा

निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक को बीती तिमाही में 28.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 86.51 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की आय बढ़कर 369.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 365.42 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.62 करोड़ रुपये रहा।

error: Content is protected !!