नए सीएजी शशिकांत शर्मा की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

appoinment of sashikant sharmaनई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के रूप में शशिकांत शर्मा की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शर्मा विनोद राय के स्थान पर गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

1976 बैच के बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी शशिकांत शर्मा को सीएजी नियुक्त जाने को चुनौती देते हुए अधिवक्ता एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया गया है कि रक्षा सचिव के रूप कई डील को लेकर शर्मा पर उंगली उठी है। इसके साथ ही इन्हें कॉमर्स की कोई जानकारी नहीं है। मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई में होगी।

error: Content is protected !!