बाल ठाकरे बोले, आपसी झगड़ों से बीमार हो गई है भाजपा

2014 लोकसभा चुनावों के लिए लालकृष्‍ण आडवाणी द्वारा की गई भविष्यवाणी पर बाल ठाकरे ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि आडवाणी के ब्लॉग ने सबको मुश्किल में डाल दिया है। भारतीय जनता पार्टी को यह क्या हो गया है। इस पार्टी में अंतर्कलह बढ़ता जा रहा है।

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बाल ठाकरे ने लिखा है, ‘भाजपा अंतर्कलह से बीमार हो गई है लेकिन प्रधानमंत्री पद का सवाल केवल भाजपा का नहीं है। यह तो एनडीए से जुड़ा मसला है।’ उन्होंने मोदी और नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन दोनों नेताओं में प्रधानमंत्री पद के लिए जंग हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद का फैसला लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ही होना चाहिए।

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रविवार को यह कह कर सबको चौंका दिया था कि लोकसभा चुनावों के बाद कोई ऐसा नेता प्रधानमंत्री बन सकता है, जो न भाजपा का हो और न कांग्रेस का। अपने ब्लॉग पर आडवाणी ने लिखा, ‘कोई गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा नेता प्रधानमंत्री के रूप में ऐसी सरकार का नेतृत्व कर सकता है, जिसे दोनों में से किसी एक पार्टी का समर्थन हासिल हो। पूर्व में भी ऐसा हो चुका है।’

error: Content is protected !!