कामरूप एक्स. से 15 किलो सोना बरामद, चार गिरफ्तार

25_06_2013-25goldसिलीगुड़ी। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) की सिलीगुड़ी शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रविवार शाम कामरूप एक्सप्रेस में छापेमारी कर 15 किलो सोना (350 व 400 ग्राम की 40 सिल्ली) में बरामद किया है। इस मामले में चार तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।

बताया जा रहा है कि ये सोना गुवाहाटी से कोलकाता ले जाया जा रहा था, इससे पहले इसे नागालैंड के रास्ते म्यांमार से गुवाहाटी लाया गया था। गिरफ्तार होने वालों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

43 वर्षीय प्रहलाद सोनी (दमदम-कोलकाता), 42 वर्षीय विजय कुमार, 40 वर्षीय चंदना बेबी और एक नाबालिगा प्रियांशु कुमारी शामिल है। विजय व चंदना पति-पत्नी हैं एवं प्रियांशु उनकी पुत्री है। ये तीनों बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं। सिलीगुड़ी अदालत ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नाबालिगा को होम में भेज दिया गया है। नाबालिगा को मंगलवार जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!