भाजपा के छलावे से बचें, कांग्रेस का साथ दें-शर्मा

datiya samacharदतिया/ जिला कांग्रेस कमेटी के पदयात्रा नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पं. रामेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. श्रीमती प्रतिभा शर्मा, वनमाली पाल, बल्ली दुबे, ग्राम उदगुवां पहुंचे और उदगुंवा के वयोवृद्ध सम्मानित नागरिक डॉ. प्रभूदयाल मिश्रा के निवास पर उनके घर पहुंचकर सम्मानित कर कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रमों को पूरा करनें के लिए आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उदगुवां गांव के गौरी यादव, श्री दुर्जनसिंह चौहन, जसवंत सिंह परमार, रामसिंह परमार, कृष्णा दुबे, लालराम पाठक, मुन्नालाल मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। पं. रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों की पोल खोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी छात्र, नौजवानों व बेरोजगारो का भविष्य खराब करने पर तुली है। वह छात्रों, नौजवानों एवं बेरोजगारों को सत्ता की चमक दमक दिखाकर रोजगार, नौकरी का प्रलोभन देकर अनैतिक कार्यों से पैसा कमाने की छूट देकर जोड़ती है। पूरे पांच साल सरकार के बीत रहे हैं, दतिया विधानसभा के कितने छात्रो, युवाओं, बेरोजगारों को नौकरी मिली यह जनता देख रही है। पर इन प्रलोभनों के आधार पर सैकड़ों नौजवानों को मंत्री अपने पीछे घुमाता रहता है। यह एक ऐसी मृगतृष्णा भाजपा लोगों को दिखा रही है जैसे रेगिस्तान में बालू पर जब सूर्य की किरणें पड़तीं हैं तो दूर से पानीं या जलाशय होने का भ्रम पैदा होता है। प्यास से क्षुब्द व्यक्ति जब वहंा पहुंचता है तो फिर यही जलाशय फिर दूर दिखाई देने लगता है। ठीक यही भ्रम फैला रखा है। यहां न तो रोजगार है, न नौकरी का मौका है यह केवल छलावा है। छलावे, प्रलोभन के चक्कर से बचें, देश के निर्माण में, स्वयं के निर्माण के लिए कांग्रेस में वापस आऐं और कंाग्रेस को ताकत दें।
मुन्नाराजा, भगवानसिंह चौहान व पवन यादव सरपंच उदगुवां के घर जाकर भी वार्ता की और कांग्रेस के जनहित के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर वयोवृद्ध डॉ. प्रभूदयाल मिश्रा ने अटल ज्योति का जिक्र करते हुए कहा कि उदगुवां आज भी विद्युत कटौती से पीड़ित है। अटल के नाम को भाजपा ने मजाक बना दिया है। उदगुवां के जन-जन इसके गवाह हैं। यहां बिजली आती भी है तो टिमटिमाती सी जिनसे पंखे भी नहीं चलते बस बिजली का बिल आता है। एक समाचार पत्र में छपे भ्रामक वक्तव्य पर श्री शर्मा जी नें कहा कि वर्तमान समय की जिला कांग्रेस कमेटी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में बहुत ही निष्ठावान सक्रिय सम्मानित पदाधिकारी बैठे हैं जिनकी अगुवाई में मैं भी काम करने में गर्व महसूस करता हूं। यह कार्यक्रम भी जिला कंाग्रेस कमेटी के निर्देश पर कर रहा हूं। अभी हाल में चुनाव पर्यवेक्षक श्री सुशांत वरगोई जी से मैने निवेदन किया था कि हाथी से हाथ पर आए लोगों को आप कांग्रेस का टिकिट देकर सम्मानित न करें क्योंकि इन्होनें चुनाव के समय दल बदले हैं और चुनाव में टिकिट पाने की मंशा से ही कांग्रेस के दल में शामिल हुए हैं। इनका उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत करना नहीं है।
इस कार्यक्रम में महेन्द्र प्रजापति, धर्मेन्द्र कब्जू नें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

error: Content is protected !!