आज से आगरा पहुंचिए 2 घंटे में, टोल टैक्स 320 रु.

नई दिल्ली।। यमुना एक्सप्रेस-वे आज शाम 4 बजे से आम लोगों के लिए खुल गया। ग्रेटर नोएडा से आगरा 165 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे का लखनऊ से यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे उद्घाटन कर दिया। वहीं, जीरो पॉइंट पर यमुना एक्सप्रेस-वे के भव्य आयोजन में सांसद राम गोपाल यादव मौजूद रहे।

यों आगरा तक अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग टोल टैक्स तय किया गया है, पर बाइक वालों को 150 और कार वालों को 320 रुपए टोल टैक्स देना पड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे पर अगर कोई बड़ी घटना होती है तो हेलिकॉप्टर से भी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया जाएगा। हेलिकॉप्टर सीधा एक्सप्रेस-वे पर ही उतरेगा और उसके बाद घायलों को निशुल्क अस्पताल पहुंचा दिया जाएगा।

15 अगस्त तक ‘फ्री राइड’
15 अगस्त तक सबको ‘फ्री राइड’ की सुविधा दी गई है। यानी एक सप्ताह यमुना एक्सप्रेस वे में चलने पर किसी भी गाड़ी में कोई शुल्क नहीं लगेगा। जेपी ग्रुप के डिप्टी चेयरमैन मनोज गौड़ ने कहा कि जन्माष्टमी, रमजान और 15 अगस्त को देखते हुए 6 दिन तक लोगों को एक्सप्रेसवे पर मुफ्त आने-जाने की सुविधा दी जा रही है।

error: Content is protected !!