रामदेव आंदोलन की शुरुआत अनशन से

नई दिल्ली।। योग गुरु रामदेव ने भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर रामलीला मैदान पर फिर अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के पहले चरण में रामदेव शुक्रवार से तीन दिन का अनशन करेंगे। रामदेव ने अनशन की शुरुआत करते हुए कहा कि ब्लैक मनी वापस लाने के साथ उनकी तीन प्रमुख मांगें हैं। ये मांगे हैं..

1-मजबूत लोकपाल बिल लाया जाए
2-सीबीआई को स्वतंत्र रखा जाए
3-निर्वाचन आयोग, कैग, सीवीसी और सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को और अधिक पारदर्शी बनाया जाए

इस बार रामदेव की ‘फुलप्रूफ’ रणनीति
जंतर-मंतर पर टीम अन्ना के फ्लॉप अनशन और रामलीला मैदान पर अपने पिछले आंदोलन के हश्र से सबक लेते हुए बाबा रामदेव इस बार पूरी रणनीति बनाकर आए हैं। आंदोलन का स्वरूप कैसा होगा, इस पर आखिरी मिनट तक बाबा ने सस्पेंस बनाकर रखा। रामदेव ने रामलीला मैदान के मंच से अपने भाषण में आंदोलन के सिर्फ पहले चरण का खुलासा किया। आगे के दो चरणों में आंदोलन का स्वरूप कैसा होगा, इस पर से बाबा 12 अगस्त को पर्दा उठाएंगे।

error: Content is protected !!