कारगिल में मनाया गया विजय दिवस

kजम्मू/  जम्मू-कश्मीर में कारगिल जिले के द्रास में आपरेशन विजय की 14वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेना के उत्तरी कमान के प्रवकता ने आज यहां बताया कि द्रासवार मेमोरियल के समीप विजयंत हेलीपेड में कल आपरेशन विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर 11वीं गोरख राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के जवानों ने सलामी दी तथा शहीदों को स्मरण करते हुये मौन श्रद्धांजलि दी। ऑपरेशन विजय दिवस के दौरान सेना प्रमुख रहे जनरल वी पी मलिक, सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारी, वीरता पुरस्कार प्राप्त जवान तथा कारगिल के संघर्ष में शहीद हुये जवानों के अभिभावक और रिश्तेदार भी इस मौके पर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियोंके खिलाफ छेडे गये अभियान में जीत के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष विजय दिवस मनाया जाता है।

error: Content is protected !!