प्रधानमंत्री की दौड़ में राहुल से आगे मोदी

n modi 450-320अहमदाबाद / गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आए दिन भले कितने बवाल हो रहे हों, लेकिन मतदाताओं की निगाह में वह देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में प्रबल दावेदार बन रहे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि वह शोहरत के मामले में काफी आगे निकल चुके हैं और ऐसा लग भी रहा है। लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं। 18 राज्यों के 267 क्षेत्रों में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) की ओर से कराए गए सीएनएन-आईबीएन-द ह‌िंदू इलेक्‍शन ट्रैकर सर्वे में यही निष्कर्ष सामने आया है।

सर्वे में जब पूछा गया कि वे किसे अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, तो 19 फीसदी ने मोदी का नाम लिया। 2011 में हो पोल में केवल 11 फीसदी लोगों ने उन्हें चुना था, जबकि 2009 में यह आंकड़ा केवल 2 फीसदी था। कांग्रेस के लिए यह चिंता का विषय है कि राहुल गांधी को 2011 में 19 फीसदी ने पीएम के रूप में चुना था, लेकिन यह संख्या गिरकर अब 12 फीसदी पर आ गई है। सर्वे में शुमार केवल 6 फीसदी चाहते हैं कि मनमोहन सिंह दोबारा पीएम बनें, जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी को केवल 2 फीसदी लोगों का साथ मिला है। हालांकि, मोदी के लिए यह अच्छी खबर भी कई शर्तों के साथ आई है। पहली, 39 फीसदी मतदाताओं ने पीएम को लेकर अपनी पसंद नहीं बताई है। इसका मतलब यह कि उन्होंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है। दूसरा, राहुल गांधी के साथ सीधी टक्कर में मोदी कुछ आगे जरूर हैं, लेकिन फासला ज्यादा नहीं है। 33 फीसदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पसंद बताया है, जबकि 31 फीसदी ने राहुल को। दोनों नेताओं के मामले में महिला मतदाता भी बराबर तादाद में बंटी नजर आती हैं। मुस्लिम और अनुशासित जाति राहुल का साथ दे रहे हैं, जबकि दक्षिण भारतीय राज्यों से मोदी को समर्थन मिल रहा है।

error: Content is protected !!