लंदन ओलंपिक: सुशील कुमार ने जीता रजत पदक

भारतीय पहलवान सुशील कुमार को 66 किग्रा वर्ग फ्री स्टाइल कुश्‍ती के फाइनल मुकाबले में जापान के पहलवान तातसुहिरो योनेमित्सु ने हरा दिया। देश को सुशील से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

सुशील धुआंधार प्रदर्शन करते हुए फइनल तक पहुंचे थे। पूरे देशवासियों को उम्मीद थी कि वह इन खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिला देंगे। लंदन में भारतीय ध्वजवाहक बन चुके सुशील स्वर्ण पदक के मुकाबले में कहीं थके नजर आए और जापानी पहलवान उनसे बेहतर साबित हुआ।

योनेमित्सु ने पहला राउंड 1-0 और दूसरा राउंड 3-1 से जीतकर भारतीय लोगों की उम्मीदों को तोड़ दिया। इसके साथ ही भारत का लंदन ओलंपिक में अभियान छह पदकों के साथ समाप्त हो गया। भारत ने लंदन में दो रजत और चार कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार और कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए पूरे देश के साथ बधाई दी है। सुशील को हरियाणा सरकार ने 1.5 करोड़ और दिल्ली सरकार ने एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

लगातार दो बार पदक जीतने का इतिहास रचा
भले ही सुशील फाइनल में हार गए, लेकिन उन्होंने व्यक्गित मुकाबले में लगातार दो बार पदक जीतने इतिहास रचा है। अभी तक कोई भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में लगातार दो बार पदक नहीं जीत पाया है। सुशील ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। लंदन ओलंपिक में सुशील ने रजत पदक जीता है।

सुशील कुमार ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के अकझुरेक तानातारोव को तीन राउंड में हराकर ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता के 66 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था। सुशील ने कजाक पहलवान की कड़ी चुनौती को तीन राउंड में जमींदोज कर दिया। मुकाबला इतना संघर्षपूर्ण था कि तीसरा राउंड खत्म होने के बाद कजाक पहलवान के कानों के पास से खून निकल रहा था।

सुशील ने सेमीफाइनल का पहला राउंड 3-0 से जीता लेकिन अगले राउंड में कजाख पहलवान ने वापसी करते हुए 3-0 से जीत हासिल की। निर्णायक राउंड सुशील ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और कजाख पहलवान को धर दबोचते हुए यह राउंड में 6-3 से जीतकर भारतीय समर्थकों को जश्न में डुबो दिया।

क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के पहलवान को हराया
सुशील कुमार ने क्वार्टरफाइनल में उजबेकिस्तान के नवजोव इखतियोर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सुशील को पहले राउंड में बाई मिली थी और उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में तुर्की के रमाजान साहीन को तीन राउंड में पराजित किया था। क्वार्टरफाइनल में सुशील के सामने उजबेकिस्तान का पहलवान था। सुशील ने इस पहलवान की भी चुनौती तीन राउंड में तोड़ दी।

प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्की के पहलवान को हराया
प्री-क्वार्टर फाइनल में सुश‌ील ने तुर्की के पहलवान रमाजान साहीन को हराया। ओलंपिक कुश्ती में कल योगेश्वर दत्त की कांस्य पदक की कामयाबी से उत्साहित सुशील ने तुर्की के पहलवान को तीन राउंड में पराजित कर दिया। सुशील हालांकि पहला राउंड 2-0 से हार गए थे लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अगले दो राउंड जीतकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया।

error: Content is protected !!